जयपुर / पुलिस कमिश्नरेट में तैनात कनिष्ठ लिपिक गिरफ्तार, रिटायर्ड सिपाही से मांग रहा था 5000 रूपए की रिश्वत

पुलिस कमिश्नरेट में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरूवार को एक कनिष्ठ लिपिक को पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एडिशनल एसपी चंचल मिश्रा के नेतृत्व में गठित एसीबी टीम ने की। रिश्वत की यह एक रिटायर्ड पुलिस कांस्टेबल से उसकी पेंशन रकम का भुगतान करने व नए वेतनमान के एरियर बनाने की एवज में ली जा रही थी। आरोपी रामलाल विद्याधर नगर में रहता है।

Dainik Bhaskar : Aug 08, 2019, 06:13 PM
जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरूवार को एक कनिष्ठ लिपिक को पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एडिशनल एसपी चंचल मिश्रा के नेतृत्व में गठित एसीबी टीम ने की। रिश्वत की यह एक रिटायर्ड पुलिस कांस्टेबल से उसकी पेंशन रकम का भुगतान करने व नए वेतनमान के एरियर बनाने की एवज में ली जा रही थी।

इस पर एसीबी टीम ने पुलिस कमिश्नरेट के कमरा नंबर 31 बी में पत्रावली शाखा में कनिष्ठ लिपिक रामलाल शर्मा को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रामलाल विद्याधर नगर में रहता है। वह एक साल बाद सेवानिवृत्त होने वाला है।