Himachal Pradesh Opinion Poll / जाने कोनसे जिले में कितनी सीटें, जानें कहां किसका पलड़ा भारी?

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों की तैयारियां जोरों पर है. राज्य में सत्तासीन भाजपा एक बार फिर देवभूमि में सत्ता पाने के लिए बेकरार है तो कांग्रेस जीत का स्वाद चखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही. वहीं आम आदमी पार्टी भी हिमाचल चुनाव में जोर-शोर से विरोधियों का गेम प्लान तहस-नहस करने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है. राज्य में होने वाले चुनाव के नतीजे वाकई दिलचस्प होने वाले हैं. आइये इससे पहले आपको बताते

Himachal Pradesh Opinion Poll: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों की तैयारियां जोरों पर है. राज्य में सत्तासीन भाजपा एक बार फिर देवभूमि में सत्ता पाने के लिए बेकरार है तो कांग्रेस जीत का स्वाद चखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही. वहीं आम आदमी पार्टी भी हिमाचल चुनाव में जोर-शोर से विरोधियों का गेम प्लान तहस-नहस करने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है. राज्य में होने वाले चुनाव के नतीजे वाकई दिलचस्प होने वाले हैं. आइये इससे पहले आपको बताते हैं ओपीनियन पोल में जनता ने किसे सबसे बड़ी पार्टी चुना है. ये ओपीनियन पोल ZEE NEWS और दर्पण ने संयुक्त रूप से किया है.

हिमाचल के किस जिले में किसकी होगी जीत?

  • चंबा- इस जिले में कुल पांच सीटे हैं. जिसमें से तीन पर भाजपा और दो पर कांग्रेस को जीत मिल सकती है.
  • कांगड़ा- हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा में 15 सीटों में से 7 पर भाजपा और 7 पर कांग्रेस जीत सकती है. साथ ही एक सीट निर्दलीय के खाते में जा सकती है. कहा जाता है कि हिमाचल की सत्ता का रास्ता कांगड़ा से होकर गुजरता है.
  • लाहौल और स्पिति- यहां भाजपा की जीत देखने को मिल रही है.
  • कुल्लू- इस विधानसभा क्षेत्र की चार सीटों में से दो पर भाजपा और दो कांग्रेस को मिलती दिखाई दे रही है.
  • मंडी- मंडी जिले में कुल 10 सीटे हैं. यहां भाजपा मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है. यहां 9 पर भाजपा और एक सीट पर कांग्रेस को जीत मिल सकती है.
  • हमीरपुर- इस जिले में 5 विधानसभा सीटें हैं. ओपीनियन पोल के मुताबिक यहां चार पर भाजपा और एक पर कांग्रेस जीत का अनुमान है.
  • ऊना- ऊना जिले में भी पांच विधानसभा सीटें हैं. यहां की पांच सीटों में से चार पर कांग्रेस और एक पर भाजपा जीत हासिल कर सकती है.
  • बिलासपुर- इस जिले में चार सीटों में से तीन सीटों पर भाजपा और एक सीट पर कांग्रेस की जीत होती दिखाई दे रही है. 
  • सोलन- यहां पांच सीटों में से चार पर कांग्रेस जीत सकती है और एक पर भाजपा.
  • सिरमौर- इस जिले की पांच सीटों में से चार पर भाजपा और एक पर कांग्रेस की जीत का अनुमान है.
  • शिमला- यहां आठ सीटों में से चार पर भाजपा, तीन पर कांग्रेस और एक पर अन्य के जीतने की संभावना है.
  • किन्नौर में भाजपा को जीत मिलती दिखाई दे रही है.