Vikrant Shekhawat : Aug 25, 2020, 12:07 PM
LG ने पिछले सप्ताह ही अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपना लो बजट स्मार्टफोन LG K31 स्मार्टफोन पेश किया है जो सबसे पहले अमेरिकी बाजार में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस सस्ते मोबाइल के कुछ ही दिनों बाद अब एलजी ने अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए एक और नया 5G स्मार्टफोन LG Q92 भी टेक मंच पर पेश कर दिया है। एलजी ने इस फोन को अपनी होम मार्केट यानि साउथ कोरिया में लॉन्च किया है जो आने वाले दिनों में विश्व के अन्य बाजारों में भी एंट्री लेगा।
LG Q92 5G
सीधे एलजी क्यू92 5जी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह होल स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में दिया गया है। फोन डिसप्ले के दोनों साईड जहां बेजल लेस हैं वहीं उपर और नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है।
LG Q92 5G को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो एलजी के कस्टम वनयूआई के साथ काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 7एनएम तकनीक पर बने क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट पर रन करता है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 620 जीपीयू मौजूद है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो LG Q92 5G क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट से लैस 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
LG Q92 5G एक डुअल सिम फोन है जो डुअल मोड 5जी और 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड बटन दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। फोन की मजबूती बनाए रखने के लिए LG ने इसे मिलिट्री स्टेंर्डड सर्टिफाइड रखा है जो इसे सर्दी, गर्मी, पानी, टकराव व चोट लगने पर भी सुरक्षित रखता है।
कीमत
LG Q92 5G को कंपनी की ओर से एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह फोन 6 जीबी की रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साउथ कोरिया में इस फोन को 499,600 won में लॉन्च किया है जो भारतीय करंसी अनुसार 31,390 रुपये के करीब है। टेक मार्केट में इस फोन ने White, Blue और Red कलर में एंट्री ली है।
LG Q92 5G
सीधे एलजी क्यू92 5जी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह होल स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में दिया गया है। फोन डिसप्ले के दोनों साईड जहां बेजल लेस हैं वहीं उपर और नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है।
LG Q92 5G को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो एलजी के कस्टम वनयूआई के साथ काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 7एनएम तकनीक पर बने क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट पर रन करता है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 620 जीपीयू मौजूद है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो LG Q92 5G क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट से लैस 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
LG Q92 5G एक डुअल सिम फोन है जो डुअल मोड 5जी और 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड बटन दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। फोन की मजबूती बनाए रखने के लिए LG ने इसे मिलिट्री स्टेंर्डड सर्टिफाइड रखा है जो इसे सर्दी, गर्मी, पानी, टकराव व चोट लगने पर भी सुरक्षित रखता है।
कीमत
LG Q92 5G को कंपनी की ओर से एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह फोन 6 जीबी की रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साउथ कोरिया में इस फोन को 499,600 won में लॉन्च किया है जो भारतीय करंसी अनुसार 31,390 रुपये के करीब है। टेक मार्केट में इस फोन ने White, Blue और Red कलर में एंट्री ली है।