मोबाइल-टेक / LG Q52 फोन 5 कैमरा, 4000mAh बैटरी, 4GB रैम के साथ लॉन्च

LG ने अपने नए स्मार्टफोन LG Q52 को दक्षिण कोरिया में लॉन्च कर दिया है। LG Q52 में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन में 4000एमएएच की बड़ी बैटरी है। यह फोन सिर्फ एक ही वेरियंट में मिलेगा जो कि 64 जीबी स्टोरेज वाला है। LG Q52 को फिलहाल सिर्फ दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया गया है। वहां इसकी कीमत KRW 3,30,000 यानी करीब 21,500 रुपये है।

Vikrant Shekhawat : Oct 26, 2020, 05:06 PM
LG ने अपने नए स्मार्टफोन LG Q52 को दक्षिण कोरिया में लॉन्च कर दिया है। LG Q52 में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन में 4000एमएएच की बड़ी बैटरी है। यह फोन सिर्फ एक ही वेरियंट में मिलेगा जो कि 64 जीबी स्टोरेज वाला है।

कीमत
LG Q52 को फिलहाल सिर्फ दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया गया है। वहां इसकी कीमत KRW 3,30,000 यानी करीब 21,500 रुपये है। LG Q52 को सिल्की व्हाइट और मिल्की रेड कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री 28 अक्तूबर से होगी।

स्पेसिफिकेशन

LG Q52 में एंड्रॉयड 10 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.6 इंच की HD+ पंचहोल डिस्प्ले दी गई है। फोन में 2.3GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, हालांकि प्रोसेसर के मॉडल के बारे में जानकारी नहीं है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है।

कैमरा
कैमरे की बात करें तो इसमें चार रियर कैमरे हैं जिनमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है। वहीं दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

बैटरी
LG Q52 में 4000mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, NFC, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।