AMAR UJALA : Sep 01, 2020, 09:02 AM
नेपाल ने पिछले वित्त वर्ष भारत को 95.70 करोड़ नेपाली रुपये (करीब 60 करोड़ भारतीय रुपये) की बिजली का निर्यात किया। नेपाल विद्युत प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों देशों के बीच समझौते के तहत 2019-20 में नेपाल ने भारत को 10.70 करोड़ यूनिट बिजली का निर्यात किया। यह पड़ोसी देश को अब तक का सबसे ज्यादा बिजली निर्यात है।
विद्युत प्राधिकरण के प्रवक्ता प्रबल अधिकारी ने बताया, बिजली को कुशवाहा-कटैया, परवानीपुर-रक्सौल, धाल्केबार-मुजफ्फरपुर और रामनगर होते हुए भारत पहुंचाया गया। नेपाल ने भारत को 2015-16 में 31 लाख यूनिट, 2016-17 में 26.90 लाख यूनिट और 2017-18 में 29.40 लाख यूनिट बिजली का निर्यात किया था।
विद्युत प्राधिकरण के प्रवक्ता प्रबल अधिकारी ने बताया, बिजली को कुशवाहा-कटैया, परवानीपुर-रक्सौल, धाल्केबार-मुजफ्फरपुर और रामनगर होते हुए भारत पहुंचाया गया। नेपाल ने भारत को 2015-16 में 31 लाख यूनिट, 2016-17 में 26.90 लाख यूनिट और 2017-18 में 29.40 लाख यूनिट बिजली का निर्यात किया था।