News18 : Dec 24, 2019, 06:15 PM
जयपुर। आरपीएससी (RPSC) व्याख्याता भर्ती परीक्षा (RPSC School Lecturer 2019 Exam) अपने निर्धारित समय यानी 3 से 13 जनवरी के बीच आयोजित होगी। मुख्यमंत्री कार्यालय में मंगलवार को बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ हुई वार्ता के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है। पिछले काफी समय से व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने मुख्यमंत्री कार्यालय में सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ वार्ता की। बैठक के बाद शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि व्याख्याता भर्ती परीक्षा अपने तय समय पर होगी।विगत 2 वर्षों से अध्यनरत लाखों अभ्यर्थियों के हितों के मद्देनजर तथा जुलाई 2020 से प्रारंभ होने वाले नए शैक्षणिक सत्र में रिक्त पदों पर व्याख्याता उपलब्ध हो सके इसके लिए वर्तमान में चल रही 5000 पदों की व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 का आयोजन के समय पर ही किया जाएगा। यह निर्णय भी लिया गया कि आगामी सितंबर माह में नवीन व्याख्याता भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी इससे वर्तमान सत्र में अध्ययनरत छात्र भी नई भर्ती के लिए पात्र हो पाएंगे।
शिक्षा राज्यमंत्री गोविदं सिंह डोटासरा का ट्वीटसभी पक्षों को सुनने के बाद एवं @ashokgehlot51 जी से चर्चा के बाद निम्नलिखित तीन महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है-
1। व्याख्याता परीक्षा की तारीख नहीं बढ़ेगी2। #सितंबर माह में 3000 पदों पर #नई_व्याख्याता_भर्ती निकाली जाएगी3। #अगस्त में 31000 पदों पर रीट परीक्षा का आयोजन होगा (1/2) pic।twitter।com/5qOVo7VpcD— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) December 24, 2019
शिक्षा राज्यमंत्री गोविदं सिंह डोटासरा का ट्वीटसभी पक्षों को सुनने के बाद एवं @ashokgehlot51 जी से चर्चा के बाद निम्नलिखित तीन महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है-
1। व्याख्याता परीक्षा की तारीख नहीं बढ़ेगी2। #सितंबर माह में 3000 पदों पर #नई_व्याख्याता_भर्ती निकाली जाएगी3। #अगस्त में 31000 पदों पर रीट परीक्षा का आयोजन होगा (1/2) pic।twitter।com/5qOVo7VpcD— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) December 24, 2019