Vikrant Shekhawat : Oct 28, 2021, 08:46 AM
मस्कट: भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) की दोनों डोज लगवा चुके भारतीय यात्रियों को ओमान की सरकार ने यात्रा की मंजूरी दे दी है. ओमान पहुंचने पर यात्रियों को क्वारंटीन से नहीं गुजरना पड़ेगा. ओमान सरकार ने कोवैक्सीन को मान्यता प्राप्त वैक्सीन की लिस्ट में शामिल कर लिया है. भारतीय दूतावास ने बुधवार को यह जानकारी दी.मस्कट स्थित भारतीय दूतावास ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि भारतीय यात्री जो अपनी यात्रा से कम से कम 14 दिन पहले कोवैक्सीन की दोनों खुराक लगवा चुके हैं, उन्हें ओमान में क्वारंटीन से नहीं गुजरना पड़ेगा. हालांकि यह भी स्पष्ट किया गया है कि अन्य कोरोना संबंधी गाइडलाइंस का पालन करना होगा. भारतीय यात्रियों पर भी आरटी-पीसीअर परीक्षण का नियम लागू होगा. इस फैसले से उन भारतीय यात्रियों को काफी राहत मिलेगी जो दो हफ्ते पहले कोवैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं.WHO की मंजूरी की इंतजारभारतीय दूतावास ने कहा कि ओमान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने इस संबंध में 27 अक्टूबर को एक अधिसूचना जारी की. ओमान सरकार का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की तकनीकी सलाहकार समिति कोविड के भारतीय टीके कोवैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने के लिए समीक्षा कर रही है.WHO ने मंगलवार को ‘कोवैक्सीन’ को आपातकालीन उपयोग की सूची में शामिल करने के लिए अंतिम ‘लाभ-जोखिम मूल्यांकन’ करने के लिए भारत बायोटेक से अतिरिक्त डाटा मांगा है. ऐसा कहा जा रहा था कि विश्व स्वास्थ्य संगठन 24 घंटे के अंदर कोवैक्सीन को मंजूरी दे सकता है. लेकिन, अब तकनीकी सलाहकार समूह टीके के अंतिम मूल्यांकन के लिए तीन नवंबर को बैठक करेगा.बता दें कि भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन टीके को आपातकालीन उपयोग सूची (EUL) में शामिल करने के लिए 19 अप्रैल को WHO को EOI (रुचि अभिव्यक्ति) पेश की थी. तकनीकी सलाहकार समूह ने मंगलवार को भारत के स्वदेशी टीके को आपातकालीन उपयोग सूची में शामिल करने के लिए कोवैक्सीन के आंकड़ों की समीक्षा करने के लिए बैठक की. हालांकि इस बैठक में टीके को मंजूरी नहीं मिल पाई.दुनियाभर में कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए WHO ने अब तक सात वैक्सीन को मंजूरी दी है. इनमें मॉडर्ना, फाइजर-बायोएनटेक, जॉनसन एंड जॉनसन, ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका, भारत की कोविशील्ड, चीन की सिनोफार्म और सिनोवैक वैक्सीन शामिल हैं.