AajTak : Dec 23, 2019, 04:50 PM
नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रविवार को दिल्ली रैली में प्रदर्शनकारियों को अफवाह में ना आने की अपील की और कहा कि NRC जैसी कोई चीज़ नहीं है। इस बीच आज कांग्रेस पार्टी सरकार के इस कानून के खिलाफ हल्लाबोल करेगी। सोनिया, राहुल और प्रियंका समेत कांग्रेस आलाकमान आज राजघाट पर सत्याग्रह करेगा और सरकार का विरोध करेगा। इसके अलावा देश के कई हिस्सों में इसके खिलाफ प्रदर्शन जारी है।सोनिया पहुंची राजघाटराजघाट पर नागरिकता कानून के विरोध में कांग्रेस के सत्याग्रह में शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के बाद सोनिया गांधी भी पहुंच चुकी हैं। उनके अलावा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, अशोक गहलोत, कमलनाथ, गुलाम नबी आजाद और एके एंटनी समेत कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।
राहुल और मनमोहन भी पहुंचे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी राजघाट पहुंच गए हैं।Delhi: Congress interim President Sonia Gandhi arrives at Raj Ghat where the party is staging protest against #CitizenshipAmendmentAct. https://t.co/QkcH1ad359 pic.twitter.com/BM3UfaGJO4
— ANI (@ANI) December 23, 2019
Delhi: Congress leaders Priyanka Gandhi Vadra, Ghulam Nabi Azad, Kamal Nath, Ahmed Patel and Anand Sharma at Raj Ghat to protest against #CitizenshipAmendmentAct and National Register of Citizens. pic.twitter.com/IHUhXqzkkD
— ANI (@ANI) December 23, 2019