जयपुर / जयपुर, अलवर, नागौर में दोपहर बाद बरसे बादल, गर्मी से मिली राहत

जयपुर में मंगलवार को झुलसाने वाले गर्मी पड़ी बुधवार को भी दोपहर तक तेज धूप लोगों को झुलसाती रही। इसके बाद दोपहर में आसमान में काले घने बादलों ने डेरा डाल दिया। थोड़ी देर में बरसात शुरू हो गई। करीब आधा घंटा तेज बरसात हुई। जयपुर सहित प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर पिछले करीब 15 दिन से बारिश नहीं हुई है। इससे दिन-रात का पारा लगातार बढ़ रहा है। बीती रात सात शहरों में पारा 30 डिग्री से ऊपर रहा।

Dainik Bhaskar : Jul 24, 2019, 06:03 PM
जयपुर। जयपुर में बुधवार दोपहर बाद मौसम पलटा और काले घने बादल छा गए। करीब आधा घंटा तेज बरसात हुई। इससे गर्मी से लोगों को जरूर राहत मिली, लेकिन इसके बाद उमस बढ़ गई। अलवर व नागौर के परबतसर में भी दोपहर बाद बरसात हुई।जयपुर सहित प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर पिछले करीब 15 दिन से बारिश नहीं हुई है। इससे दिन-रात का पारा लगातार बढ़ रहा है। बीती रात सात शहरों में पारा 30 डिग्री से ऊपर रहा। जयपुर, कोटा, सवाईमाधोपुर, बाड़मेर, जोधपुर, फलौदी व बीकानेर में पारा 30 डिग्री से ऊपर रहा। वही दिन में गंगानगर, चूरू, बीकानेर, फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर में दिन में तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा।

जयपुर में मंगलवार को झुलसाने वाले गर्मी पड़ी बुधवार को भी दोपहर तक तेज धूप लोगों को झुलसाती रही। इसके बाद दोपहर में आसमान में काले घने बादलों ने डेरा डाल दिया। थोड़ी देर में बरसात शुरू हो गई। करीब आधा घंटा तेज बरसात हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली हालांकि कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरने से वाहन चालकों को खासी परेशानी आई।

राज्य में हालात विकट

प्रदेश के सिर्फ दो जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। प्रदेशभर में अब तक 195 मिमी बारिश होनी थी, लेकिन हुई है सिर्फ 113.56 मिमी। यानी औसत से 42 फीसदी तक कम। साल 2004 के बाद पहली बार जुलाई में इतनी कम बारिश हुई है। वर्ष 2004 के जुलाई माह में 89.2 मिमी बारिश हुई थी। कम बारिश से ज्यादातर बांध सूख चुके हैं। अगर सिर्फ जून-जुलाई माह की बात करें तो सामान्य से 12% तक कम बारिश हुई है, जबकि पिछले साल इस दौरान 257.04 मिमी बारिश हुई थी।