जयपुर. राजस्थान कांग्रेस पार्टी के विधायक दल की बैठक से ठीक पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के अनुसार, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बैठक में शामिल न होने की बात कही है. बताया जाता है कि उन्होंने पार्टी को इस बाबत सूचना देते हुए बताया है कि वह व्यक्तिगत वजहों के चलते बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे. सचिन पायलट के बगावती तेवर के बाद राजस्थान कांग्रेस ने भी सख्त रुख अपना लिया है. बताया जा रहा है कि पार्टी उन्हें बाहर का रास्ता भी दिखा सकती है. वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने राजस्थान के मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर टिप्पणी की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र खतरे में है और सभी को एकजुट होकर इसे बचाना चाहिए.
बता दें कि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बगावती तेवरों के बीच सोमवार सुबह होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए व्हिप (Whip) जारी किया गया है. अब सभी कांग्रेस विधायकों को विधायक दल की बैठक में मौजूद रहने की बाध्यता हो गई है. जो भी विधायक व्हिप जारी होने के बावजूद बैठक में नहीं पहुंचेंगे, उनकी सदस्यता समाप्त हो जाएगी. पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने पर विधायकी जाने का प्रावधान है. सुबह 10.30 बजे विधायक दल की बैठक (Legislature party meeting) के लिए व्हिप जारी किया गया है. वहीं, सूत्रों से एक बड़ी जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि सचिन पायलट सोमवार को ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं