जयपुर. पिछले कई दिनों में प्रदेश में रुक रुककर जारी बारिश के तापमान में भी उतार चढ़ाव लगातार जारी है। मंगलवार को भी जयपुर और उसके आसपास के इलाकों में बारिश हुई। जिससे लोगों के गर्मी से कुछ राहत मिली। वहीं, जयपुर में बीती रात तापमान 1.2 डिग्री गिरकर 26.1 डिग्री तक पहुंच गया। सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 29.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, चित्तौड़गढ़, डबोक, जोधपुर और फालोदी में बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के 17 शहरों में अगले 24 घंटे में बारिश होने की संभावना है।तेज बारिश का अलर्टमौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धोलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, और उदयपुर में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इन जगहों पर अगले चार दिन बारिश हो सकती है।बीते 24 घंटे में अजमेर में 5.2, भीलवाड़ा में 23.6, कोटा में 2.2, चित्तौड़गढ़ में 3.0, डबोक में 65.4, जोधपुर में 1.4 और फालौदी 2.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। पूरे सीजन की 80 फीसदी बारिश हो चुकीजयपुर में जुलाई के 7 दिनों में ही पूरे सीजन की 80% यानी 431 मिमी बारिश हो चुकी है। राजधानी में मानसून सीजन में 524 मिमी बारिश सामान्य मानी जाती है। अभी आधा सावन ही गुजरा है और 500 मिमी तक बारिश हो चुकी है। मानसून सीजन में अब तक हुई कुल बारिश की बात करें तो औसत से 72% ज्यादा पानी बरस चुका है। ये स्थिति तब है जब 23 जुलाई तक दक्षिणी-पश्चिमी मानसून सूखा-सूखा गुजर रहा था। आखिरी हफ्ते में 360 मिमी बारिश हुई।