- भारत,
- 17-Mar-2023 08:07 PM IST
Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में बड़ा ऐलान किया है और कहा है कि राज्य में 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनेंगे। अशोक गहलोत ने कहा कि हमें राज्य में कुछ नए जिलों के गठन की मांगें मिलीं। हमने इन प्रस्तावों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया था और हमें अंतिम रिपोर्ट मिल गई है ... मैं अब राज्य में नए जिलों के गठन की घोषणा करता हूं। सीएम की घोषणा के मुताबिक राजस्थान में अब ये 19 नए जिले शामिल हो गए हैं और अब राजस्थान 50 जिलों वाला राज्य बन गया है। वैसे तो राजस्थान में फिलहाल 33 जिले हैं और 19 नए जिले बनने के बाद इनकी संख्या 52 हो जाती है लेकिन कुल जिलों की संख्या 50 ही रहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि जयपुर से जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण, वहीं जोधपुर को तोड़कर जोधपुर पूर्व और जोधपुर पश्चिम बनाया गया है। ऐसे में पहले 31 जिलों को माना जाए और फॉर्मेशन के बाद 19 नए जिले माने जाएं तो कुल संख्या 50 होती है।ये हैं 19 नए जिले
- अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर)
- बालोतरा (बाड़मेर)
- ब्यावर (अजमेर)
- डीग (भरतपुर)
- डीडवाना-कुचामनसिटी (नागौर)
- दूदू (जयपुर)
- गंगापुर सिटी (सवाईमाधोपुर)
- जयपुर-उत्तर
- जयपुर-दक्षिण
- जोधपुर पूर्व
- जोधपुर पश्चिम
- केकड़ी (अजमेर)
- कोटपूतली-बहरोड़ (जयपुर)
- खैरथल (अलवर)
- नीम का थाना (सीकर)
- फलोदी (जोधपुर)
- सलूंबर (उदयपुर)
- सांचोर (जालोर)
- शाहपुरा (भीलवाड़ा)