Vikrant Shekhawat : Sep 13, 2022, 10:03 AM
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई और बैंकिंग शेयरों के दमदार प्रदर्शन से स्टॉक मार्केट को सहारा मिला. आज प्री-ओपनिंग में ही निफ्टी 18,000 के पार हो गया था और 5 अप्रैल 2022 के बाद ये पहला दिन है जब निफ्टी प्री-ओपन में 18,000 के पार चला गया है. 109 सत्रों में निफ्टी 18 हजार के ऊपर जाने में कामयाब रहा है.कैसे खुला बाजारआज के ट्रेड में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 293.16 अंक यानी 0.49 फीसदी की उछाल के साथ 60,408 पर खुला है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 108.10 अंक यानी 0.60 फीसदी चढ़कर 18,044 पर खुलने में कामयाब रहा है. ओपनिंग मिनटों में सेंसेक्स और निफ्टी की रफ्तारओपनिंग मिनटों में सेंसेक्स 300 पॉइंट से ज्यादा की उछाल दिखा रहा है. इसमें 306.01 अंक यानी 0.51 फीसदी की उछाल के साथ 60,421 पर ट्रेड चल रहा है. इसके अलावा निफ्टी में 93 अंक यानी 0.52 फीसदी की तेजी के बाद 18029 के लेवल देखे जा रहे हैं. सेक्टोरियल इंडेक्स का क्या है हालकंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में करीब 1 फीसदी की उछाल है और फाइनेंशियल सेक्टर 0.93 फीसदी चढ़ा है. मेटल आधा फीसदी ऊपर हैं और बैंक शेयरों में 0.49-0.44 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. आईटी सेक्टर में 0.44 फीसदी की अच्छी मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स के किन शेयरों में है उछालसेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और इनमें भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक में तेजी है. सन फार्मा, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाइटन, आईटीसी, मारुति, एमएंडएम, एलएंडटी, विप्रो, टाटा स्टील, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक और इंफोसिस भी चढ़े हैं. एशियन पेंट्स, नेस्ले, एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फिनसर्व के साथ पावरग्रिड और एनटीपीसी के शेयरों में बढ़त देखी जा रही है. निफ्टी के शेयरों की तस्वीरनिफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में बढ़त देखी जा रही है और 4 शेयरों में गिरावट है. निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सिप्ला, एचसीएल टेक, सन फार्मा और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. प्री-ओपनिंग में कैसा है बाजार का हालस्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार के लिए अच्छे ही संकेत आ रहे हैं और निफ्टी प्री-ओपन में ही 18000 के पार हो गया था. वहीं एनएसई का निफ्टी 90.45 अंक यानी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 18026 पर बना हुआ था. बीएसई का सेंसेक्स 206 अंक यानी 0.34 फीसदी की उछाल के साथ 60321 के लेवल पर दिखाई दे रहा था. SGX Nifty में भी शानदार तेजी देखी गई.