Himachal Abhi Abhi : Sep 11, 2019, 04:34 PM
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा वाहन जगत में आई मंदी के लिए ओला उबर को जिम्मेदार बताने पर कांग्रेस (Congress) ने उनके खिलाफ करारा हमला बोला है। दरअसल सीतारमण द्वारा ऑटो सेक्टर में मंदी के लिए मिलेनियल्स द्वारा ओला, उबर को तरजीह देने को ज़िम्मेदार ठहराने पर कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट किया है, ‘ये अच्छा है, मतदाताओं पर ही ठीकरा फोड़ दो।’ उन्होंने लिखा, ‘जो कुछ अच्छा है वह हमने किया है (#Modinomics), जो बुरा है वह दूसरों ने किया है (#Nirmalanomics)।’ सिंघवी ने ट्वीट कर कहा, ‘मोदीजी के ट्विटर फॉलोअर्स 50 मिलियन को पार कर गए हैं। अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन (डॉलर) को पार कर जाएगी, लेकिन कैसे? युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, क्या आप इसके लिए भी विपक्ष को जिम्मेदार ठहराएंगे। उबर, ओला ने सब कुछ बर्बाद कर दिया है बंटाधार।’वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा दिए गए बयान पर केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास किया है। बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ओला-उबर (Ola-Uber) अपनी सेवाएं दे रहे हैं, फिर भी ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile Sector) में उछाल आया है, आप एक बार छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास के मॉडल का अध्ययन कर लें। गौरतलब है कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर वित्त मंत्री पत्रकारों से बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि आज कल लोगों को ईएमआई पर कार खरीदने के बजाए मेट्रो में सफर करना या ओला-ऊबर का उपयोग करना ज्यादा पसंद है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में गिरावट एक गंभीर समस्या है और इसका हल जल्द ही निकाला जाना चाहिए। मोदी सरकार सभी सेक्टर को लेकर गंभीर है और ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी को लेकर सरकार जल्द ही आवश्यक कदम उठाएगी। यह सरकार सबकी सुनती है।