अनोखा रेलवे स्टेशन / यहां ट्रेनें तो रुकती हैं, लेकिन यात्रियों टिकट नहीं मिलते, बिना टिकट यात्रा करना मजबूरी

दिल्ली-अंबाला रेलमार्ग पर एक अनोखा स्टेशन है, जहां सवारी रेलगाड़ियां तो रुकती हैं, लेकिन टिकट नहीं मिलता। सोेनीपत व पानीपत की तरफ जाने वाले वाले यात्री बिना टिकट ही ट्रेनों में सफर करने को मजबूर हैं। यह रेलवे स्टेशन है सोनीपत के राजलू गढ़ी। यात्रियों का कहना है कि बिना टिकट यात्रा करना उनकी मजबूरी है, क्योंकि स्टेशन पर टिकट ही नहीं मिलता। रेलवे प्रशासन भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा।

Vikrant Shekhawat : May 10, 2022, 09:32 AM
दिल्ली-अंबाला रेलमार्ग पर एक अनोखा स्टेशन है, जहां सवारी रेलगाड़ियां तो रुकती हैं, लेकिन टिकट नहीं मिलता। सोेनीपत व पानीपत की तरफ जाने वाले वाले यात्री बिना टिकट ही ट्रेनों में सफर करने को मजबूर हैं। यह रेलवे स्टेशन है सोनीपत के राजलू गढ़ी। यात्रियों का कहना है कि बिना टिकट यात्रा करना उनकी मजबूरी है, क्योंकि स्टेशन पर टिकट ही नहीं मिलता। रेलवे प्रशासन भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा। इससे जहां रेलवे को हर्जाना हो रहा है, वहीं यात्रियों को भी गंतव्य पर पहुंचने तक पकड़े जाने का डर सताता रहता है। 


राजलू गढ़ी रेलवे स्टेशन पर रेलवे द्वारा टिकट वितरण के लिए ठेका दिया जाता है। यहां रेलवे खुद टिकटें नहीं देता है। ठेका छूटने के बाद ठेकेदार द्वारा टिकटों का वितरण किया जाता है। राजलू गढ़ी रेलवे स्टेशन पर टिकट वितरण का ठेका समाप्त होने के बाद से यहां नया ठेका नहीं दिया गया है, जिससे डेढ़ माह से रेलवे स्टेशन पर टिकट वितरण की खिड़की बंद रहती है।


रेल यात्रियों को बिना टिकट ही सफर करने को बाध्य होना पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है कि रेलवे प्रशासन की उपेक्षा के चलते राजलू गढ़ी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है, जिससे यहां के यात्रियों में भारी रोष व्याप्त है।


करीब एक हजार यात्री करते हैं आवागमन

रेल यात्री राजेश, करतार, त्रिलोक, राजू ने बताया कि राजलू गढ़ी रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन आसपास के गांवों से करीब एक हजार रेलयात्री अलग-अलग ट्रेनों में सफर करते हैं। स्टेशन पर टिकट नहीं मिलने से सभी को जांच के दौरान पकड़े जाने का डर सताता रहता है। कई बार उन्हें पकड़े जाने पर जुर्माना भी भरना पड़ा है, जबकि टिकट नहीं होने की गलती उनकी नहीं है। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से आवागमन के लिए पहले की तरह टिकट उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि यात्री सुविधाजनक यात्रा कर सके। वहीं इस बारे में जब स्टेशन अधीक्षक सुनील के पास फोन मिलाया तो उन्होंने कॉल डिसक्नेक्ट कर दी।


कई बार भर चुके हैं जुर्माना

राजलू गढ़ी रेलवे स्टेशन पर टिकट न मिलने का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। उन्हें कई बार ट्रेन के अंदर जांच के दौरान जुर्माना भरने को मजबूर होना पड़ा है। डेढ़ महीने से ऐसा चलता आ रहा है। रेलवे प्रशासन जल्द टिकट वितरण प्रणाली की शुरुआत करवाए, ताकि उन्हें नुकसान न उठाना पड़े। - रणजीत, रेलयात्री


करेंगे कार्यालय का घेराव

टिकट नहीं मिलने से मुझे जुर्माना भरना पड़ा था। स्टेशन पर टिकट न मिलने की बात कही, लेकिन टीटीई ने कोई सुनवाई नहीं की। रेलवे प्रशासन की गलती का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। यदि जल्द टिकट वितरण का काम शुरू नहीं हुआ तो राजलू गढ़ी स्टेशन के रेल यात्री रेलवे कार्यालय का घेराव करने को मजबूर होंगे। - मनोहर लाल, रेलयात्री

 

राजलू गढ़ी स्टेशन पर टिकट न मिलने का मामला संज्ञान में नहीं है। इस बारे में जांच की जाएगी। उसके बाद ही आगामी कारवाई की जाएगी। -डिंपी गर्ग, डीआरएम, दिल्ली मंडल,  रेलवे