करौली के उपद्रव के बाद रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर प्रशासन सचेत है। जिसके बाद माहौल बिगड़ने की आशंका को लेकर जयपुर में भी धारा 144 लगा दी गई है। रामनवमी की रविवार को शोभायात्रा से निकलने से पहले शनिवार की शाम एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें धार्मिक उन्माद फैलाने की बात कही जा रही है।सोशल मीडिया पर 27 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें रामगंज के बाजार दिख रहे हैं। इस वीडियो में कुछ युवा धार्मिक उन्माद फैलाने की बात कर रहे हैं।शोभायात्रा से पहले वीडियो के सामने आने से पुलिस चौकन्नी हो गई है। एसीपी रामगंज सुनील कुमार ने जनता से अपील की है कि वो इस तरह के किसी वीडियो को आगे फॉरवर्ड ना करें। जिससे माहौल बिगड़ने की संभावना हो। पुलिस ने कहा कि शांति से त्योहार मनाएं। वहीं पुलिस वीडियो बनाने वाले और वायरल करने वालों की पहचान के लिए जांच में जुट गई है।