Vikrant Shekhawat : Jul 12, 2023, 07:47 PM
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क पर खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वेस्टइंडीज की ओर से एलिक एथनॉज डेब्यू कर रहे है। वहीं भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन डेब्यू कर रहे हैं। दोनों टीमें चार साल बाद टेस्ट में एक-दूसरे का सामना कर रही हैं। आखिरी बार दोनों टीमें साल 2019 में आमने-सामने हुई थीं। कैरेबियाई टीम पिछले 21 साल से टीम इंडिया को टेस्ट में नहीं हरा सकी है। टीम को भारत के खिलाफ आखिरी जीत 18 मई 2002 को किंग्स्टन में मिली थी।जायसवाल-ईशान डेब्यू कैप, विंडीज से एथनॉज डेब्यूकप्तान रोहित शर्मा ने दौरे के पहले मुकाबले में 2 युवाओं को टेस्ट टीम में डेब्यू करने का मौका दिया है। कप्तान रोहित शर्मा और विराट ने डेब्येटेंट को कैप दी। विकेटकीपर बैटर ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल सफेद जर्सी में खेलते दिखेंगे। ये दोनों ओपन करते भी दिख सकते हैं। विंडीज टीम की ओर से एलीक एथनॉज को डेब्यू करने का मौका मिला है।टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवनभारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट और शार्दूल ठाकुर।वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, जर्मेन ब्लैकवुड, रैमन रीफर, एलीक एथनॉज, रहकीम कॉर्नवॉल, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), केमार रोच, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, जोमेल वारिकन।रोहित के साथ ओपन करेंगे जायसवाल, गिल नंबर-3 पर खेलेंगेडेब्यू मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे, जबकि ओपनर शुभमन गिल अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की जगह नंबर-3 पर खेलते नजर आएंगे, वहीं विकेटकीपर ईशान किशन मिडिल ऑर्डर की कमान संभालते नजर आएंगे।