Vikrant Shekhawat : Feb 22, 2023, 09:48 PM
UP Budget 2023: योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार को वाराणसी, गोरखपुर और अन्य शहरों में मेट्रो रेल परियोजना के कार्यान्वयन के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया. बजट 2023 की प्रस्तुति के दौरान राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि राज्य सरकार ने आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए 465 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं.उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-2024 में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के लिए 585 करोड़ रुपये प्रस्तावित है.
वित्तीय वर्ष 2023-2024 में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के लिए 585 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है. आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए 465 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है.उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली-गाजियाबाद मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर निर्माण कार्य चल रहा है. वित्तीय वर्ष 2023-2024 में इसके लिए 1306 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. वाराणसी, गोरखपुर एवं अन्य शहरों में मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन हेतु 100 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है.A budget arrangement of Rs 585 crore is proposed for the Kanpur Metro Rail Project in the financial year 2023-2024. A budget arrangement of Rs 465 crore is proposed for the Agra Metro Rail Project: Uttar Pradesh Finance Minister Suresh Kumar Khanna pic.twitter.com/EiT9w8rJyv
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 22, 2023