देश / कोलकाता के आवासीय परिसर में एनकाउंटर में मार गिराए गए पंजाब के 2 वॉन्टेड गैंगस्टर्स

बंगाल एसटीएफ के एडीजी वी.के. गोयल के अनुसार, पंजाब के वॉन्टेड गैंगस्टर्स जयपाल भुल्लर और जस्सी खरार को कोलकाता के एक आवासीय परिसर में पंजाब पुलिस और एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया। बतौर रिपोर्ट्स, जयपाल और जस्सी पर क्रमश: ₹10 लाख और ₹5 लाख का इनाम था। जयपाल के खिलाफ 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Vikrant Shekhawat : Jun 10, 2021, 06:53 AM
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक अभियान के दौरान पंजाब पुलिस ने दो थानेदारों की हत्या में शामिल दो गैंगस्टर को एनकाउंटर में मार गिराया। मारे गए गैंगस्टर में मुख्य आरोपी और इनामी गैगस्टर जयपाल भुल्लर और उसका साथी जसप्रीत जस्सी शाामिल है। पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई में एक पुलिस को भी गोली लगी। इसके चलते वह घायल हो गए। उन्हें फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पंजाब में दो एएसआई की हत्या के मामले में वांछित जयपाल सिंह भुल्लर और जसप्रीत सिंह को पुलिस बल ने कोलकाता में एक अभियान के दौरान मार गिराया। एक खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस के दल ने कोलकाता पुलिस की मदद से यह कार्रवाई की है।

दो गैगस्टर कोलकाता में ढेर

पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने बताया कि दोनों व्यक्ति कोलकाता में मारे गए। पंजाब पुलिस की संगठित अपराध नियंत्रण इकाई (ओसीसीयू) इस अभियान में शामिल थी। लुधियाना जिले के जगराओं की नई अनाज मंडी में 15 मई को दो एएसआई- भगवान सिंह और दलविंदरजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।