Omicron News / देश में एक्टिव केस पिछले 241 दिनों में सबसे ज्यादा, उत्तराखंड में 31 जनवरी तक बढ़ी पाबंदियां

भारत में दिन-प्रतिदिन कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है.कुछ राज्यों में दैनिक मामलों के आंकड़े कम जरूर हुए हैं लेकिन महाराष्ट्र,केरल और कर्नाटक जैसे अभी भी कई राज्य हैं,जहां कोरोना के नए मामलों ने टेंशन बढ़ा दी है.कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित 50,210 नए मरीज मिले.एक दिन पहले कर्नाटक में 38,563 नए मामले दर्ज हुए थे.यह दूसरी बार है जब कर्नाटक में दैनिक मामलों की संख्या 50 हजार के पार गई है.

भारत में दिन-प्रतिदिन कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है. हालांकि, कुछ राज्यों में दैनिक मामलों के आंकड़े कम जरूर हुए हैं लेकिन महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक जैसे अभी भी कई राज्य हैं, जहां कोरोना के नए मामलों ने टेंशन बढ़ा दी है. कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित 50,210 नए मरीज मिले. वहीं, एक दिन पहले कर्नाटक में 38,563 नए मामले दर्ज हुए थे. यह दूसरी बार है जब कर्नाटक में दैनिक मामलों की संख्या 50 हजार के पार गई है. पिछले साल पांच मई को 50,112 नए मरीज मिले थे. हालांकि तब मृतक संख्या 346 थी जबकि आज 19 है. केरल में पिछले 24 घंटे में 45,449 नए मामले और महाराष्ट्र में 40,805 नए मामले सामने आए हैं. भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3,06,064 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,95,43,328 हो गई है. देश में एक्टिव मामले 22.49 लाख तक पहुंच गए हैं जो कि पिछले 241 दिनों में सबसे ज्यादा हैं.

पिछले 24 घंटे में 439 लोगों की कोरोना से मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,06,064 नए मामले आए और 2,43,495 रिकवरी हुईं और 439 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. देश में आज कल से 27,469 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 3,33,533 मामले आए थे.