AMAR UJALA : Feb 19, 2020, 05:03 PM
नई दिल्ली | अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ट्रंप अपना हित साधने के लिए भारत आ रहे हैं। ट्रंप भारत का हित नहीं देखेंगे। 70 लाख लोगों द्वारा ट्रंप के स्वागत करने की बात पर अधीर रंजन ने कहा कि ट्रंप भगवान हैं क्या, हमारे लिए तो वो अमेरिका के राष्ट्रपति हैं। तो फिर इनके लिए 70 लाख लोगों को खड़ा करने की क्या जरूरत है? गौरतलब है कि भारत दौरे से पहले ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। ट्रंप ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत पसंद करता हूं। पीएम मोदी ने मुझे बताया कि हवाई अड्डे और स्टेडियम के बीच 70 लाख लोग मौजूद रहेंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनने जा रहा है। यह बहुत ही रोमांचक होने वाला है।अमेरिकी बाजार में हमें नहीं जाने देना चाहते ट्रंपसमाचार एजेंसी एनआई से बातचीत में अधीर रंजन चौधरी ने कहा, अमेरिका के बाजार में वह हमें नहीं जाने देना चाहते हैं, इसलिए अमेरिका ने ट्रेड डील नहीं करने का एलान किया है। यही वजह है कि उन्होंने एलान कर दिया है कि भारत विकसित हो गया है।उन्होंने कहा, 'अमेरिका का तर्क है कि हम भी राजा हैं तुम भी राजा हो तो हमसे क्या मांग रहे हो? ट्रंप की कोशिश है कि अमेरिका भारत में ज्यादा से ज्यादा माल बेचे। सामने चुनाव हैं, मोदी जी को सामने रखकर वो भारतीय समुदाय का ज्यादा से ज्यादा वोट लेना चाहते हैं।'पीयूष गोयल के हिंदू आतंकवाद वाले बयान पर पलटवारकेंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की हिंदू आतंकवाद वाली टिप्पणी 'कांग्रेस ने मुंबई हमले को हिंदू आतंकवाद की झूठे बोगी के रूप में उठाने की कोशिश की' पर अधीर रंजन ने कहा कि जब 'हिंदू आतंक' शब्द गढ़ा गया, तो इसकी एक अलग पृष्ठभूमि थी। मक्का मस्जिद में विस्फोट हुआ था तो प्रज्ञा ठाकुर और अन्य को तब गिरफ्तार किया गया था।अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि आतंकवादी हमेशा छलावा करते हैं। वे अपनी वास्तविक पहचान के साथ हमलों को अंजाम नहीं देते हैं। यह यूपीए सरकार थी जिसने हमले के बारे में सब कुछ बताया। बाद में यूपीए शासन के दौरान अजमल कसाब को फांसी दे दी गई।क्या दिग्विजय हैंडलर के रूप में काम कर रहे थे: भाजपाभाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि हम कांग्रेस के हिंदू आतंक के विचार और लश्कर और आईएसआई की 26/11 की रणनीति के बीच एक संबंध देख सकते हैं। क्या भारत का कोई व्यक्ति आईएसआई को आतंकवादियों को हिंदू पहचान दिलाने में मदद कर रहा है? क्या दिग्विजय सिंह हैंडलर के रूप में काम कर रहे थे? इसका जवाब देना चाहिए।।