देश / पेट्रोल के बाद अब कच्ची घानी सरसों तेल में बड़ी ग‍िरावट

महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को कुछ राहत म‍िलती नजर आ रही है. दो द‍िन पहले सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल पर एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती क‍िए जाने के बाद अब एक और राहत देने वाली खबर आ रही है. एक्‍साइज ड्यूटी कम क‍िए जाने से पेट्रोल का रेट 9.5 रुपये प्रत‍ि लीटर तक कम हो गया. अब कच्ची घानी तेल में बड़ी ग‍िरावट आई है. कीमत में कमी इंडोनेशिया के निर्यात खोलने के बाद से आई है.

Vikrant Shekhawat : May 23, 2022, 04:00 PM
महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को कुछ राहत म‍िलती नजर आ रही है. दो द‍िन पहले सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल पर एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती क‍िए जाने के बाद अब एक और राहत देने वाली खबर आ रही है. एक्‍साइज ड्यूटी कम क‍िए जाने से पेट्रोल का रेट 9.5 रुपये प्रत‍ि लीटर तक कम हो गया. अब कच्ची घानी तेल में बड़ी ग‍िरावट आई है. कीमत में कमी इंडोनेशिया के निर्यात खोलने के बाद से आई है.

इंडोनेशिया की तरफ से निर्यात खुला

व‍िदेशी बाजार में खाने के तेल में तेजी के बीच इंडोनेशिया की तरफ से निर्यात खोलने का असर देश के बाजार पर पड़ा है. प‍िछले हफ्ते अधिकांश तेल-तिलहन की कीमत में गिरावट का रुख देखने को मिला. इसका असर यह हुआ क‍ि कच्ची घानी सरसों का तेल 40 रुपये तक सस्ता हो गया है. यह खाने के तेल के रेट में बड़ी ग‍िरावट मानी जा रही है.

सरसों दाने के रेट में 100 रुपये की ग‍िरावट

सूत्रों ने बताया कि प‍िछले हफ्ते के मुकाबले इस सप्ताह सरसों दाने का भाव 100 रुपये टूटकर 7,515-7,565 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया. इससे सरसों दादरी तेल 250 रुपये की ग‍िरावट के साथ 15,050 रुपये प्रत‍ि क्‍व‍िंटल पर बंद हुआ. वहीं सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल के रेट क्रमश: 40-40 रुपये की ग‍िरावट के साथ क्रमश: 2,365-2,445 रुपये और 2,405-2,515 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुईं.

सोयाबीन में भी ग‍िरावट

सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद सोयाबीन दाने और सोयाबीन लूज के भाव में भी ग‍िरावट आई और ये 7,025-7,125 रुपये (सोयाबीन दाना) और 6,725-6,825 रुपये प्रति क्‍व‍िंटल (सोयाबीन लूज) पर बंद हुए. मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड का भाव भी 25 रुपये टूटकर 2,625-2,815 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ.

बीते सप्‍ताह विदेशी बाजारों में कीमत ज्‍यादा होने की वजह से कच्चे पाम तेल का भाव भी 500 रुपये टूटकर 14,850 रुपये क्‍व‍िंटल, पामोलीन दिल्ली का भाव 600 रुपये टूटकर 16,350 रुपये और पामोलीन कांडला का भाव 520 रुपये टूटकर 15,200 रुपये प्रति क्‍व‍िंटल पर बंद हुआ.