Vikrant Shekhawat : Apr 27, 2022, 07:08 PM
राजस्थान में बड़े स्तर पर बिजली कटौती शूरू हो गई है. बिजली संकट पर ज़ी मीडिया से खास बातचीत करते हुए ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि गांवों के बाद अब शहरों में भी बिजली कटौती लागू होगी. संभाग स्तर पर 1 घंटे बिजली कटौती होगी तो वहीं, जिला स्तर पर 2 घंटे की बिजली कटौती जाएगी. कस्बाई और नगर पालिका स्तर पर 3 घंटे पॉवर कट रहेगा. इसके अलावा 5000 से अधिक आबादी के कस्बों में भी 3 घंटे बिजली कटौती होगी.
आपको बता दें कि राजस्थान में 15 अपैल के बाद से प्रतिदिन 25 से 28 करोड़ यूनिट की मांग है. कई ग्रामीण क्षेत्रों में 10-12 घंटे बिजली कटौती हो रही है. अब शहरी क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी. जानकारी के अनुसार भीषण गर्मी के कारण बिजली की मांग बढ़ गई है और पॉवर मैनेजमेंट को लेकर कड़े फैसले लेने पड़ रहे हैं.
आपको बता दें कि राजस्थान में 15 अपैल के बाद से प्रतिदिन 25 से 28 करोड़ यूनिट की मांग है. कई ग्रामीण क्षेत्रों में 10-12 घंटे बिजली कटौती हो रही है. अब शहरी क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी. जानकारी के अनुसार भीषण गर्मी के कारण बिजली की मांग बढ़ गई है और पॉवर मैनेजमेंट को लेकर कड़े फैसले लेने पड़ रहे हैं.