Vikrant Shekhawat : Aug 08, 2021, 06:39 AM
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में साप्ताहिक बाजार (Delhi Weekly markets) वालों के लिये खुशखबरी है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने फैसला लिया है कि साप्ताहिक बाजार सोमवार (9 अगस्त) से खुल जाएंगे. यह जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने शनिवार को दी. कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Covid Second Wave) के दौरान दिल्ली में 19 अप्रैल को लागू लॉकडाउन (Corona Lockdown) के कारण साप्ताहिक बाजार बंद थे.मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार इन बाजारों से जुड़े गरीबों की आजीविका (livelihoods) को लेकर चिंतित है और लोगों से अपील की कि कोविड उपयुक्त व्यवहार का अनुसरण करें. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि साप्ताहिक बाजार सोमवार से खुल जाएंगे. साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने वाले गरीब होते हैं. दिल्ली सरकार, उनके जीवनयापन को लेकर चितिंत है. हालांकि, लोगों का स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है. ऐसे में लोगों से आग्रह करता हूं कि साप्ताहिक बाजार खुलने के बाद कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें.बाजारों में पहले ही उड़ रही नियमों की धज्जियांदिल्ली में 19 अप्रैल को लागू लॉकडाउन के कारण साप्ताहिक बाजार बंद थे. बाद में हर निगम क्षेत्र में एक साप्ताहिक बाजार को कोविड उपयुक्त व्यवहार और आधिकारिक दिशानिर्देशों का पालन करने के साथ खोलने की अनुमति दी गई. वहीं पहले बाजारों के खुलने के बाद कई जगह कोरोना नियमों की अंदेखी की गई. जिसके बाद कई बाजारों को बंद भी किया गया. वहीं अब साप्ताहिक बाजारों के खुलने के बाद सरकार ने जनता से विशेष अपील की है और कोरोना नियमों के पालन करें.