देश / चीन के साथ तनातनी के बीच बोले आर्मीचीफ-किसी भी हालात के लिए रहें तैयार

भारत और चीन के बीच सीमा पर लगातार गतिरोध बना हुआ है। चीन के सैनिक भारी संख्या में तैनात है और वह पीछे हटने में अब भी आनाकानी कर रहा है। भारत की तरफ से साफतौर पर जवानों को तैनात कर बीजिंग को संदेश दे दिया गया है किसी भी सूरत में वह दोनों के बीच बनी सहमति से पीछे नहीं हटेगी। आर्मी चीफ ने सभी कमांडर्स से कहा कि किसी भी हालात के लिए तैयार रहें और मोर्चे पर उच्चस्तरीय ऑपरेशनल तैयार को बरकरार रखें।

Live Hindustan : Aug 07, 2020, 07:58 PM
नई दिल्ली | भारत और चीन के बीच सीमा पर लगातार गतिरोध बना हुआ है। चीन के सैनिक भारी संख्या में तैनात है और वह पीछे हटने में अब भी आनाकानी कर रहा है। भारत की तरफ से साफतौर पर जवानों को तैनात कर बीजिंग को संदेश दे दिया गया है किसी भी सूरत में वह दोनों के बीच बनी सहमति से पीछे नहीं हटेगी।

इस बीच, चीन के साथ सीमा पर जारी तनातनी के बीच आर्मी चीफ जनरल मुकुंद नरवण ने फील्ड कमांडर्स से कहा कि किसी भी 'हालात' के लिए तैयार रहें और उच्चस्तरीय ऑपरेशनल तैयारी बनाए रखें। समाचार एजेंसी एएनआई ने सैन्य सूत्रों के हवाले से कहा, “आर्मी चीफ ने सभी कमांडर्स से कहा कि किसी भी हालात के लिए तैयार रहें और मोर्चे पर उच्चस्तरीय ऑपरेशनल तैयार को बरकरार रखें।”