Apple Event 2024 / बस थोड़ी देर में उठेगा iPhone 16 और नई Apple Watch से पर्दा, यहां देखें लाइव अपडेट

एपल iPhone 16 सीरीज का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. आज आईफोन की नई सीरीज लॉन्च हो जाएगी. इसके अलावा कंपनी Apple Watch Series 10, Watch Ultra 3 और नई Watch SE से भी पर्दा उठा सकती है. एपल इवेंट की लाइव अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए.

Gajendra Singh Rathore : Sep 09, 2024, 09:27 PM
Apple Event: एपल इवेंट में एपल आज आईफोन 16 सीरीज लॉन्च करेगी. पूरी दुनिया को उस पल का बेसब्री से इंतजार है, जब आईफोन 16 मॉडल्स सबके सामने पेश किए जाएंगे. अमेरिकी बेस्ड टेक कंपनी iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max का ऐलान कर सकती है. नई स्मार्टवॉच के तहत Apple Watch Series 10, Watch Ultra 3 और नई Watch SE से भी पर्दा उठ सकता है. एपल ने इवेंट का नाम ‘It’s Glowtime’ रखा है, जिसकी जबरदस्त चर्चा है. एपल इट्स ग्लोटाइम इवेंट की लाइव अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहिए.


Apple Event 2024

एपल इट्स ग्लोटाइम इवेंट में एपल कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा आईफोन 16 सीरीज की है. इसके अलावा एपल वॉच सीरीज 10, एपल वॉच अल्ट्रा 3 और नई एपल वॉच एसई को भी पेश किए जाने की उम्मीद है. अमेरिकी टेक कंपनी इन प्रोडक्ट्स के साथ नए एयरपॉड्स और नए आईपैड मिनी को भी सबके सामने शोकेस कर सकती है.


iPhone 16 Launch

एपल आईफोन 16 सीरीज से तहत चार मॉडल्स लॉन्च किए जा सकते हैं. इन मॉडल्स के नाम आईफोन 15 सीरीज की तरह हो सकते हैं, जैसे- आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स. एपल की नई आईफोन सीरीज को iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा नई आईफोन सीरीज में बायोनिक A18 चिपसेट की सपोर्ट देखने को मिल सकती है.


New Apple Watch Announcements

एपल अपनी वॉच सीरीज में बड़े अपग्रेड ला सकती है. इसके लिए इवेंट में एपल वॉच सीरीज 10, वॉच अल्ट्रा 3 और शायद एपल वॉच एसई का भी ऐलान किया जा सकता है. ज्यादातर नजरें तो एपल आईफोन 16 सीरीज पर जमी रहेंगी, लेकिन नई एपल वॉच भी नए और शानदार फीचर्स के साथ सुर्खियां बटोर सकती हैं. एपल वॉच की दसवीं सालगिरह के मौके पर कंपनी Apple Watch X को भी लॉन्च कर सकती है.


Live Stream Details & How to Watch

भारतीय समयानुसार आज रात 10:30 बजे से एपल इवेंट शुरू हो जाएगा. अमेरिका के कैलिफोर्निया में एपल क्यूपर्टिनो पार्क में इस इवेंट का आयोजन हो रहा है. आप एपल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस इवेंट को लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा एपल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी यह इवेंट लाइव देखा जा सकता है. एपल इवेंट एपल टीवी ऐप पर भी चलेगा.