Gold Smuggling / हिरासत में की गई मारपीट, जबरन कराए साइन... ADG को लिखा रान्या राव ने पत्र

सोने की तस्करी में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव ने जेल से एडीजी डीआरआई को चिट्ठी लिखी। उन्होंने अधिकारियों पर मारपीट, जबरन साइन कराने और टॉर्चर करने के आरोप लगाए। 4 मार्च को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14.8 किग्रा सोने के साथ पकड़ी गई रान्या ने खुद को निर्दोष बताया।

Vikrant Shekhawat : Mar 15, 2025, 06:20 PM

Gold Smuggling: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री रान्या राव सोने की तस्करी मामले में जेल में बंद हैं। इस बीच, उन्होंने राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अपर महानिदेशक (एडीजी) को एक पत्र लिखकर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

सोने की तस्करी में गिरफ्तारी

बता दें कि 4 मार्च 2025 को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डीआरआई की टीम ने रान्या राव को 14.8 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि यह सोना वह दुबई से भारत ला रही थीं। इस जब्ती की कुल कीमत 12 करोड़ रुपये आंकी गई है। रान्या एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की बेटी हैं, जिसके चलते यह मामला और अधिक सुर्खियों में आ गया है।

डीआरआई अधिकारियों पर गंभीर आरोप

जेल से लिखे पत्र में रान्या ने आरोप लगाया है कि पूछताछ के दौरान उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। उन्होंने दावा किया कि डीआरआई अधिकारियों ने उन्हें कई बार थप्पड़ मारे और ठीक से भोजन तक नहीं दिया।

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि उनसे जबरन 40 से अधिक टाइप किए हुए दस्तावेजों और कुछ खाली पन्नों पर हस्ताक्षर करवाए गए। इतना ही नहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने धमकी दी कि अगर उन्होंने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर नहीं किए, तो उनके पिता का नाम भी इस मामले में घसीटा जाएगा।

न्यायालय में बयान नहीं दोहराया

रान्या की यह चिट्ठी 6 मार्च को लिखी गई थी, लेकिन 7 मार्च को जब उन्हें रिमांड पर पेश किया गया, तब उन्होंने अदालत में इस बारे में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। न ही उनके वकील ने रिमांड या जमानत की सुनवाई के दौरान इन आरोपों का उल्लेख किया।

अन्य यात्री को बचाने का आरोप

चिट्ठी में एक और चौंकाने वाला आरोप लगाया गया है। रान्या का कहना है कि दिल्ली से आए एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानबूझकर उन्हें इस मामले में फंसाया ताकि किसी अन्य यात्री को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद से ही उन्हें सोने नहीं दिया गया और मानसिक रूप से परेशान किया गया।

मामले में नया मोड़

रान्या की इस चिट्ठी से मामला एक नया मोड़ ले चुका है। डीआरआई की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। अब देखना होगा कि इस चिट्ठी के आधार पर कोई नई जांच होती है या नहीं।

फिल्मी दुनिया की एक चर्चित हस्ती होने के कारण यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। आने वाले दिनों में अदालत और जांच एजेंसियों की आगे की कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी।