राजस्थान / केंद्र के वेंटिलेटर इंस्टॉलेशन के दो घंटे के भीतर काम करना बंद कर देते हैं: रघु शर्मा

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा है, "भारत सरकार ने 1,000 वेंटिलेटर भेजे, हमने उनको लगाया। दो-ढाई घंटे में वेंटिलेटर काम करना बंद कर देता है।" बकौल शर्मा, भारत सरकार को वेंटिलेटर्स की कमियों से अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा, "वेंटिलेटर अगर खराब आएगा तो हम लोगों की ज़िंदगियां कैसे बचाएंगे...हम राजनीति नहीं कर रहे हैं।"

Vikrant Shekhawat : Apr 08, 2021, 07:49 PM
जयपुर: राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने हमें 1000 वेंटिलेटर भेजे हैं और हमने उन्हें लगाया। लेकिन यह वेंटिलेटर्स दो-ढाई घंटे में काम करना बंद कर देते हैं। जब मुख्यमंत्री जी ने रिव्यू मीटिंग की और वेंटिलेटर्स बंद होने का मामला सामने आया तो यह कहा गया कि भारत सरकार को वेटिलेंटर्स की कमी के बारे में अवगत कराया जाए। 

उन्होंने बताया कि हमने भारत सरकार को इसकी जानकारी दी। इसमें कोई राजनीति नहीं है। अगर आपने वेटिलेटर्स भेजे हैं तो हमने धन्यवाद कहा है। लेकिन वेंटिलेटर खराब आएंगे तो हम लोगों की जिन्दगी कैसे बचाएंगे। हम तो बस उससे आपको अवगत करा रहे हैं। इसमें राजनीति नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हम आपको बता रहे हैं कि आपने जो सामान भेजा है वो सही नहीं है। हालांकि रघु शर्मा ने जब बयान दे रहे थे उस वक्त उनके पीछे बैठी हुई भीड़ ने कोरोना प्रोटोकॉल की अनदेखी की। खुद स्वास्थ्य मंत्री ने बयान देते वक्त अपना मास्क नीचे कर लिया था।