हरियाणा / हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने 86 वर्ष की आयु में दी 10वीं की परीक्षा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने 86 वर्ष की आयु में बुधवार को सिरसा में 10वीं कक्षा के अंग्रेज़ी विषय की कंपार्टमेंट की परीक्षा दी। दरअसल, 10वीं में अंग्रेज़ी में पास नहीं होने के कारण चौटाला का 12वीं कक्षा का परिणाम रोक दिया गया है। परीक्षा के लिए चौटाला को एक सहायक लेखक मुहैया कराया गया था।

Vikrant Shekhawat : Aug 19, 2021, 01:01 PM
सिरसा: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने बुधवार को दसवीं कक्षा के अंग्रेजी विषय का पेपर दिया। परीक्षा देने के बाद चौटाला ने दावा किया कि उन्होंने पेपर की पूरी तैयार की थी तथा सौ फीसदी अंक के साथ पास होंगे। 

चौटाला ने कहा कि उन्होंने दो साल पहले दसवीं कक्षा के पेपर दिए थे लेकिन अंग्रेजी विषय का पेपर नहीं दे सके। इसलिए अब वह अंग्रेजी विषय का पेपर दे रहे हैं। उन्होंने इस पेपर की पूरी तैयारी की है उन्हें विश्वास है कि वह सौ प्रतिशत अंक लेकर इस पेपर में पास होंगे।

सिरसा के आर्य समाज रोड पर आर्य कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पहुंचे चौटाला ने बताया कि उन्होंने बाहरवीं कक्षा की भी परीक्षा दी हुई है लेकिन भिवानी शिक्षा बोर्ड ने उनका परिणाम रोक लिया है उन्होंने इसकी वजह दसवीं कक्षा के अंग्रेजी विषय के पेपर में पास न होना बताया है।

राज्य की सियासत के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज वह एक छात्र हैं राजनेता नहीं इसलिए इस सवाल के बारे में कुछ नहीं कहेंगे। इनका पेपर सहायिका द सिरसा स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा मलकियत कौर ने दिया। मलकियत कौर ने बताया कि चौटाला की अच्छी तैयारी थी, अच्छे अंक आने की उम्मीद है।

ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा के जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में सजा काट रहे थे। हाल ही में वह सजा पूरी करके तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं। उसके बाद से वह प्रदेश में सियासी पकड़ मजबूत करने में जुटे हैं।