
- भारत,
- 16-Oct-2021 07:19 AM IST
Rajasthan News: राजस्थान की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार ने राज्य में दिवाली (Diwali 2021), छठ पूजा, क्रिसमस समेत तमाम आगामी त्योहारों में पटाखा जलाने की इजाजत दे दी है. हालांकि सरकार ने इसके लिए एक शर्त भी लगाई है. सरकार ने इन त्योहारों पर सिर्फ ग्रीन पटाखा जलाने की इजाजत दी है साथ ही इसके लिए टाइमिंग भी तय की है.राजस्थान सरकार की तरफ से जारी संशोधित गाइडलाइंस के अनुसार, NCR यानी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को छोड़कर पूरे राज्य में ग्रीन पटाखों की बिक्री और फोड़ने की इजाजत होगी.सरकार की तरफ से जारी नई गाइडलाइंस के मुताबिक दिवाली, गुरुपुरब और अन्य त्योहारों पर रात 8-10 बजे तक पटाखा जलाने की इजाजत होगी. वहीं, छठ पर सुबह 6-8 बजे और क्रिसमस और नए साल पर दोपहर 11:55 से 12:30 बजे तक पटाखा जलाने की अनुमति दी गई है. मालूम हो कि दिल्ली एनसीआर में पटाखा जलाने और बेचने पर रोक लगी हुई है.