गैजेट / इंडिया: सैमसंग अपने यूजर्स को देगी एंड्रॉएड 10 का अपडेट, ये मॉडल्स रहेंगे लिस्ट से बाहर

अगर आप सैंमसंग मोबाइल के यूजर हैं तो आपके लिए अच्छी और बुरी दोनों खबर है। सैमसंग इंडिया जल्द ही अपने प्रीमियम और बजट स्मार्टफोन्स में एंड्रॉएड 10 का अपडेट देने वाली है लेकिन ये अपडेट 2017 में लॉन्च किए गए मॉडल्स के लिए नहीं होगा। कंपनी का कहना है कि वो जल्द गैलेक्सी S,गैलेक्सी A और M सीरीज के स्मार्टफोन्स को एंड्रॉएड 10 का अपडेट देने वाली है।

ABP News : Nov 30, 2019, 04:47 PM
नई दिल्ली: अगर आप सैंमसंग मोबाइल के यूजर हैं तो आपके लिए अच्छी और बुरी दोनों खबर है। सैमसंग इंडिया जल्द ही अपने प्रीमियम और बजट स्मार्टफोन्स में एंड्रॉएड 10 का अपडेट देने वाली है लेकिन ये अपडेट 2017 में लॉन्च किए गए मॉडल्स के लिए नहीं होगा।

ये डिवाइस नहीं होंगे अपडेट

कंपनी के मुताबिक 2017 में लॉन्च किए गए गैलेक्सी S8,S8 प्लस और गैलेक्सी नोट 8 में कंपनी एंड्रॉएड  10 का अपडेट नहीं देगी। आपको बता दें कि कंपनी ने 2017 में इस सीरीज को एंड्रॉइड 7 नॉगट के साथ लॉन्च किया था। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने डिवाइस में दो बड़े अपडेट दिए थे।

इन डिवाइस में होगा अपडेट-

आपको बता दें कि कंपनी गैलेक्सी S,गैलेक्सी A और M सीरीज के स्मार्टफोन्स को एंड्रॉएड  10 का अपडेट देने वाली है। नए अपडेट का नाम OneUI 2।0 है। इसके बीटा प्रोगाम को गैलेक्सी S10, नोट 10, M20 और M30 मोबाइल पर कुछ दिन पहले ही रन कराया गया था।

जनवरी 2020 में कंपनी गैलेक्सी S10, गैलेक्सी S10+, गैलेक्सी S9+, गैलेक्सी S10e,गैलेक्सी नोट 10, गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10+, गैलेक्सी नोट 9, गैलेक्सी S9, गैलेक्सी A30, गैलेक्सी M20, गैलेक्सी M30 को एंड्रॉएड 10 की सौगात देने जा रही है। वहीं गैलेक्सी M40 में मार्च महीने में एंड्रॉएड 10 अपडेट होगा।

इसके अलावा अप्रैल 2020 में गैलेक्सी A7,A8, A6,गैलेक्सी A6+, गैलेक्सी A9 गैलेक्सी A10,गैलेक्सी A10s, गैलेक्सी A20, गैलेक्सी A30s,गैलेक्सी A50, गैलेक्सी A50s गैलेक्सी A70, गैलेक्सी A70s, गैलेक्सी A80,गैलेक्सी Tab S6,गैलेक्सी M10s, गैलेक्सी M30s और गैलेक्सी फोल्ड के लिए एंड्रॉइड 10 अपडेट रोलआउट होगा।

वहीं अगले साल मार्च की शुरूआत में कंपनी गैलेक्सी टैब S4, गैलेक्सी टैब S5e, गैलेक्सी J6+, गैलेक्सी J7 डुओ, गैलेक्सी J8 और गैलेक्सी ऑन 8 में एंड्रॉएड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट देगी। इसके अलावा सितंबर में गैलेक्सी गैलेक्सी टैब A 10।1टैब, और A 10।5 में भी एंड्रॉइड 10 अपडेट होगा।