राजधानी जयपुर के शाहपुरा थाना इलाके में गत दिनों युवक के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में शाहपुरा पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी राकेश, राजेन्द्र, तेजपाल व लोकेश विराटनगर इलाके के रहने वाले हैं.
वारदात के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुंवार कस्वां ने बताया कि मृतक अशोक गुर्जर ने अपने साथियों के साथ मिलकर विराटनगर निवासी तेजपाल गुर्जर के साथ मारपीट की थी. मारपीट के बाद तेजपाल अशोक से रंजिश रखने लगा और उसे सबक सिखाने की तरकीब बनाने लगा. अशोक से बदला लेने के लिए तेजपाल व उसके भाई राकेश ने कोटपूतली निवासी देशराज की मदद ली
उन्होंने प्लान बनाकर शराब पीने का बहाना बनाकर शाहपुरा के निंझर मोड़ बुलाया. यहां आरोपियों ने उसे शराब पिलाकर अशोक को गाड़ी में डालकर मारपीट की. मारपीट के बाद आरोपियों ने अशोक को कोटपूतली के हासियावास इलाके में पटककर फरार हो गए. गंभीर हालत में अशोक को जयपुर रैफर किया गया, जहां उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.
इस संबंध में मामला दर्ज होने के बाद एसपी शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर शाहपुरा डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया को जांच सौंपी गई. शाहपुरा, विराटनगर, सरुण्ड, मनोहरपुर थाना प्रभारी की टीम ने जांच करते हुए राकेश, राजेन्द्र, तेजपाल व लोकेश को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में देशराज, रवि, महेश व मनोज फरार चल रहे है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है