जयपुर / जन्माष्टमी : बीटल्स स्कूल खातीपुरा में कृष्ण और राधा बनकर आए नन्हे

जयपुर शहर के खातीपुरा के जसवंत नगर स्थित बीटल्स इंटरनेशनल किड्स स्कूल में जन्माष्टमी के अवसर पर शुक्रवार को नन्हे बच्चे कृष्ण और राधा का वेश धरकर आए। कान्हा बने नन्हे बच्चे बांसुरी और अदाओं से बाल सुलभ मनोवृत्ति को साझा कर रहे थे। वहीं राधा बनी नन्हीं परियां भी इस अनूठे सांस्कृतिक त्योहार में अपनी सांगोपांग उपस्थिति प्रस्तुत कर रही थीं।

जयपुर शहर के खातीपुरा के जसवंत नगर स्थित बीटल्स इंटरनेशनल किड्स स्कूल में जन्माष्टमी के अवसर पर शुक्रवार को नन्हे बच्चे कृष्ण और राधा का वेश धरकर आए। कान्हा बने नन्हे बच्चे बांसुरी और अदाओं से बाल सुलभ मनोवृत्ति को साझा कर रहे थे। वहीं राधा बनी नन्हीं परियां भी इस अनूठे सांस्कृतिक त्योहार में अपनी सांगोपांग उपस्थिति प्रस्तुत कर रही थीं। स्कूल की निदेशक श्रीमती सुनीता राठौड़ ने बताया कि किड्स के लिए आज जन्माष्टमी थीम पर ड्रेसकोड रखा गया था। परिजनों ने उत्साह और उमंग के साथ अपने बच्चों को तैयार करके विद्यालय भेजा। उन्होंने बताया कि बच्चों को इस इवेंट में खासा आनंद आया। इस पारम्परिक त्योहार के प्रति परिजनों का उत्साह भी देखने लायक रहा।