LSG vs CSK / लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी- देखें प्लेइंग 11

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 34वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से होगा। मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम (इकाना) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। प्लेइंग-11 में शमार जोसेफ की जगह मैट हेनरी को मौका मिला है। लखनऊ की टीम इस सीजन के 6 में से 3 मैच में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में पांचवे नंबर पर है

Vikrant Shekhawat : Apr 19, 2024, 07:10 PM
LSG vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 34वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से होगा। मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम (इकाना) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। प्लेइंग-11 में शमार जोसेफ की जगह मैट हेनरी को मौका मिला है। लखनऊ की टीम इस सीजन के 6 में से 3 मैच में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में पांचवे नंबर पर है, जबकि चेन्नई 6 में से 4 मैच जीतकर तीसरे नंबर पर है।

लखनऊ ने जीता टॉस

लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लखनऊ ने इस मैच के लिए टीम में एक बदलाव किया है। इस मुकाबले के लिए लखनऊ ने शमार जोसेफ की जगह मैट हेनरी को प्लेइंग-11 में जगह दी है। सीएसके ने इस मुकाबले के लिए अंतिम एकादश में दो बदलाव किए हैं। इस मैच में शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर को मौका दिया गया है, जबकि डेरिल मिचेल को बाहर रखा है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

लखनऊ सुपरजाएंट्सः क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर, कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर। 

चेन्नई सुपर किंग्सः ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवन दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना।