Vikrant Shekhawat : Jun 11, 2024, 08:41 AM
Modi Cabinet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बनी एनडीए सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा सोमवार को कर दिया गया। विभागों का बंटवारा होते ही मोदी के मंत्री एक्शन मोड में आ गए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और आईटी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत कई अन्य मंत्री आज पदभार संभालेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह 10:30 बजे साउथ ब्लॉक में अपने मंत्राय का पदभार संभालेंगे। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा सुबह 11:45 बजे निर्माण भवन की तीसरी मंजिल में मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे।खट्टर आज सुबह 10:15 बजे संभालेंगे मंत्रालय का कार्यभारइसके साथ ही अश्विनी वैष्णव मंगलवार सुबह 9:45 बजे आईटी मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे। दोपहर 12 बजे वह रेलवे मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे। हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर अब केंद्र में मंत्री बना दिए गए हैं। खट्टर आज सुबह श्रम शक्ति भवन में 10 से 10:15 के बीच मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे।पौधारोपण के बाद मंत्रालय संभालेंगे कीर्तिवर्धन सिंहकेंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह अपने दिल्ली आवास 23 बलवंत राय मेहता लेन पर मंगलवार सुबह 7:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण करेंगे। इसके बाद वह सुबह 9 बजे पर्यावरण भवन में पदभार ग्रहण करेंगे। केंद्रीय मंत्री खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय चिराग पासवान और राज्य मंत्री खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय रवनीत सिंह सुबह 9:30 बजे पंचशील भवन, सिरी फोर्ट रोड पर अपना पदभार ग्रहण करेंगे।किरेन रिजिजू भी आज ही संभालेंगे मंत्रालय का पदभारसंस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार सुबह 11 बजे शास्त्री भवन के सी विंग के कमरा नंबर 501 में पदभार संभालेगें। सुबह 11:20 बजे संचार भवन में ज्योतिरादित्य सिंधिया संचार मंत्रालय में कार्यभार संभालेंगे। किरेन रिजिजू मंगलवार सुबह 10:30 बजे संसद भवन के कमरा नंबर 60 में अपने मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे। इसके साथ ही मोदी सरकार के कई अन्य मंत्री भी जल्द ही कार्यभार संभाल लेंगे।