- भारत,
- 12-Sep-2021 10:25 AM IST
स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पहले एक प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसमें शरीर को छुए बिना मेटल डिटेक्टर के जरिए तलाशी ली जाएगी।राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG) का आयोजन आज देश भर में किया जाएगा। CBSE की मदद से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) देश और विदेश के 202 शहरों में 3,800 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन कर रही है। परीक्षा का समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे के बीच है। कोरोना की वजह से परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। दुबई और कुवैत में भी परीक्षा आयोजित होगी।