Delhi / 6 दिन के नवजात को दिल्ली में मां-बाप ने ₹3.6 लाख में बेचा, पुलिस को दी अपहरण की सूचना

फतेहपुर बेरी (दिल्ली) इलाके में 6 दिन के नवजात को ₹3.6 लाख में बेचने के आरोप में शिशु के माता-पिता समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बकौल पुलिस, नवजात के माता-पिता द्वारा अपहरण की शिकायत देने के बाद कानपुर रेलवे स्टेशन से एक दंपति को गिरफ्तार किया गया जिनसे पूछताछ में नवजात को बेचने की बात सामने आई।

Vikrant Shekhawat : Jun 18, 2021, 12:55 PM
नई दिल्ली: फतेहपुर बेरी इलाके में एक दंपति ने अपने छह दिन के नवजात को साढ़े तीन लाख रुपये में बेच दिया। वहीं, जब चेक कैश नहीं हुआ तो पुलिस को अपहरण की झूठी सूचना दे दी। पुलिस ने केस दर्ज कर छह घंटे में बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्चे को बेचने और खरीदने वाले दंपतियों के साथ ही इस सौदे को कराने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चालीस हजार के चार चेक, 15 हजार की नकदी, 80 हजार रुपये निकालने की दो रसीद और तीन मोबाइल बरामद किए हैं।

पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को नवजात के अपहरण की सूचना मिली। शिकायतकर्ता गोविंद कुमार ने बताया उसकी पत्नी पूजा ने आठ जून को एक बेटे को जन्म दिया था। घर में जगह की कमी देख उसके दोस्त हरिपाल सिंह ने उन्हें अपने घर पर रहने के लिए बुला लिया था। गोविंद ने बताया कि 14 जून को जब हम लोग सो गए तो हरिपाल बच्चे को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की। 

फतेहपुर बेरी थाना एसएचओ कुलदीप सिंह की टीम ने हरिपाल को आया नगर से गिरफ्तार कर लिया। हरिपाल ने बताया कि दंपति ने खुद बच्चे को रमन यादव के रिश्तेदार को बेचा है। रमन यादव मोती बाग में रहता है। पुलिस ने रमन को उसके घर से दबोच लिया। रमन ने बताया कि उसके जिस रिश्तेदार ने बच्चा खरीदा है, वह दिल्ली से जाने के लिए ट्रेन में सवार हो चुका है। पुलिस को पता चला ट्रेन ढाई बजे रात में कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। पुलिस ने रेलवे स्टेशन पुलिस से संपर्क साधा। 

कानपुर पुलिस ने दंपति को पकड़ लिया और दिल्ली पुलिस को सूचना दी। पुलिस की एक टीम कानपुर पहुंची और आरोपी दंपति के साथ नवजात को ले आई। आरोपियों विद्यानंद और उनकी पत्नी रामपरी देवी ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी के 25 साल बाद भी कोई बच्चा नहीं हुआ था। इसलिए उन्होंने अपना वंश चलाने के लिए रमन को बताया कि वे बच्चा गोद लेना चाहते हैं। 

रमन ने यह बात हरिपाल को बताई। हरिपाल ने गोविंद से इस बारे में बात की। गोविंद और उसकी पत्नी पूजा चार लाख रुपये में बच्चा देने को राजी हो गए। लेकिन सौदा तीन लाख 60 हजार रुपये में हरिपाल के घर पर हुआ। 12 जून को दोनों पार्टी के बीच एक एग्रीमेंट हुआ था। 

इस तरह मामला खुला

गोविंद और पूजा बेहद गरीब हैं। वे पढ़े लिखे नहीं हैं। उन्हें जो चार चेक दिए गए थे, वे 18 जून के थे। लेकिन, इससे पहले ही वे बैंक में रुपये निकालने चले गए। जब उन्हें बताया गया चेक अभी कैश नहीं हो सकता तो उन्हें लगा कि उनके साथ धोखा हुआ है। उस समय हरिपाल और बच्चे को खरीदने वाले दंपति का नंबर भी नहीं लग रहा था। ऐसे में उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।