राजस्थान / राजस्थान में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल 50% क्षमता के साथ 1 सितंबर से दोबारा खुलेंगे

राजस्थान सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को 1 सितंबर से 50% क्षमता के साथ दोबारा खोलने की अनुमति दे दी है। टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ को इससे 14 दिन पहले कोविड-19 वैक्सीन की कम-से-कम एक डोज़ लगवानी ज़रूरी होगी। वहीं, छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों की लिखित अनुमति के बाद ही स्कूल आ सकेंगे।

Vikrant Shekhawat : Aug 13, 2021, 07:06 AM
जयपुर: राजस्थान सरकार ने 1 सितंबर से कक्षा 9-12 तक के स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार स्कूलों में छात्रों की संख्या 50 फीसदी रहेगी। इसके अलावा टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को इससे 14 दिन पहले अनिवार्य रूप से कोरोना वायरस वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लेनी होगी। बता दें कि इस साल कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान गहलोत सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया था।

राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक शिक्षम संस्थानों में आने से पूर्व सभी विद्यार्थियों द्वारा अपने माता-पिता से लिखित में अनुमति लेना अनिवार्य होगा। निर्देश के अनुसार जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं उनक पर संस्थान की ओर से कोई दबाव नहीं डाला जाएगा। उनके लिए पहले की ही तरह ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखी जाएंगी।

बता दें कि पिछले कई दिनों से राजस्थान में स्कूल को खोलने को लेकर मंथन चल रहा था। इस मुद्दे पर बनी मंत्रियों की कमेटी ने चर्चा के बाद अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपने की बात कही थी। कई मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगस्त महीने में ही कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्तर की संस्थाओं में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो सकती है।

राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री और अजमेर विधायक वासुदेव देवनानी ने बुधवार को राज्य सरकार से अविलंब स्कूल, महाविद्यालय को खोले जाने की मांग की थी। अजमेर में अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह पहले से ही चरणबद्ध तरीके से शिक्षण संस्थाओं को खोलने की मांग करते आ रहे हैं क्योंकि कि विद्यालयों, महाविद्यालयों में जो पढ़ाई का वातावरण मिलता है, वह  आनलाइन नहीं मिल पाता। शिक्षा का पयार्य कभी आनलाइन माध्यम बन ही नहीं सकता।