Rajasthan Election 2023 / राजस्थान भाजपा ने 41 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए, नाम देख चौंका हर कोई

राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने सोमवार दोपहर पहली लिस्ट जारी कर दी। आचार संहित लगने के थोड़ी ही देर बाद बीजेपी ने 41 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। 7 सांसदों सहित एक रिटायर्ड IAS को भी मैदान में उतारा गया है।

Vikrant Shekhawat : Oct 09, 2023, 05:28 PM
Rajasthan Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने सोमवार दोपहर पहली लिस्ट जारी कर दी। आचार संहित लगने के थोड़ी ही देर बाद बीजेपी ने 41 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। 7 सांसदों सहित एक रिटायर्ड IAS को भी मैदान में उतारा गया है।


राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को सवाई माधोपुर से, सांसद (अलवर) बालकनाथ को तिजारा (अलवर) से, सांसद (अजमेर) भागीरथ चौधरी को किशनगढ़ (अजमेर), सांसद (झुंझुनूं) नरेंद्र कुमार को मंडावा ((झुंझुनूं)), सांसद (राजसमंद) दीया कुमारी को विद्याधर नगर (जयपुर), सांसद (जयपुर ग्रामीण) राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा (जयपुर), सांसद (जालोर-सिरोही) देवजी पटेल को सांचौर से मैदान में उतारा गया है। रिटायर्ड आईएएस चंद्रमोहन मीणा को बस्सी (जयपुर) से टिकट दिया गया है।


राजवी और राजपाल के टिकट कटे

पहली लिस्ट में राजपाल सिंह शेखावत और नरपत सिंह राजवी के नाम नहीं हैं। विद्याधर नगर (जयपुर) से विधायक नरपत सिंह राजवी की जगह सांसद दीया कुमारी और झोटवाड़ा (जयपुर) से पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत की जगह राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को टिकट दिया गया है।


भीलवाड़ा के सहाड़ा से डॉ. रतनलाल जाट का टिकट कटा

2022 में हुए विधानसभा उपचुनाव में सहाड़ा (भीलवाड़ा) से लड़े रतनलाल जाट का टिकट कट गया है। इस बार लादूलाल पितलिया को बीजेपी ने टिकट दिया है। उपचुनाव में पितलिया ने बागी होकर नामांकन भर दिया था लेकिन समझाने के बाद मैदान से हट गए थे। अब पितलिया को टिकट दिया गया है।


डोटासरा के सामने सुभाष महरिया उम्मीदवार

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सामने बीजेपी ने सीकर के पूर्व सांसद सुभाष महरिया को उम्मीदवार बनाया है। महरिया बीजेपी से कांग्रेस में चले गए थे। हाल ही में वापस भाजपा में लौटे हैं।


उदयपुरवाटी से गुढ़ा के सामने फिर शुभकरण उम्मीददवार, बीजेपी ने नहीं छोड़ी सीट

उदयपुरवाटी से बीजेपी ने राजेंद्र सिंह गुढ़ा के सामने शुभकरण चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। शुभकरण 2013 में विधायक रह चुके हैं। लाल डायरी प्रकरण और गुढ़ा के शिवसेना (शिंदे गुट) में जाने के बाद सियासी हलकों में ये कयास लग रहे थे कि बीजेपी गठबंधन में यह सीट छोड़ सकती है। पर ऐसा हुआ नहीं।


कर्नल बैंसला के बेटे विजय बैंसला को भी मौका

गुर्जर आंदोलन के संयोजक रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला को भाजपा ने देवली-उनियारा (टोंक) से टिकट दिया है। कर्नल बैंसला भी भाजपा के टिकट पर सवाईमाधोपुर से सांसद का चुनाव लड़े थे। हालांकि उनको कांग्रेस के नमोनारायण मीणा ने हरा दिया था।


यहां देखें पूरी लिस्ट


विधानसभा----- नाम-उम्मीदवार का नाम

1-गंगानगर- जयदीप बिहाणी

2-भादरा- संजीव बेनीवाल

3-डूंगरगढ़- ताराचंद सारस्वत

4-सुजानगढ़ (अजा)- संतोष मेघवाल

5-झुंझुनूं- बबलू चौधरी

6-मंडावा-नरेन्द्र कुमार, सांसद

7-नवलगढ़- विक्रम सिंह जाखल

8-उदयपुरवाटी- शुभकरण चौधरी

9-फतेहपुर- श्रवण चौधरी

10-लक्षमणगढ़- सुभाष मेहरिया

11-दांतारामगढ़- गजानंद कुमावत

12-कोटपूतली- हंसराज पटेल गुर्जर

13-दूदू (अजा)-डॉ. प्रेम चंद बैरवा

14-झोटवाड़ा- राज्यवर्धन राठोड़, सांसद

15-विद्याधर नगर- दिया कुमारी, सांसद

16-बस्सी (अजजा)- चन्द्रमोहन मीणा, रिटायर्ड IAS

17-तिजारा- बाबा बालकनाथ, सांसद

18-बानसूर-देवी सिंह शेखावत

19-अलवर ग्रामीण (अजा)- जयराम जाटव

20-नगर- जवाहर सिंह बेडम

21-वैर (अजा)- बहादुर सिंह कोली

22-हिण्डौन (अजा)- राजकुमारी जाटव

23-सपोटरा (अजजा)- हंसराज मीणा

24-बांदीकुई-भागचंद डाकरा

25-लालसोट (अजजा)- रामबिलास मीणा

26-बामनवास (अजजा)- राजेंद्र मीणा

27-सवाई माधोपुर-डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, सांसद

28-देवली-उनिअरा- विजय बैंसला

29-किशनगढ़- भागीरथ चौधरी, सांसद

30-केकड़ी- शत्रुघन गौतम

31-बिलाडा (अजा)- अर्जुनलाल गर्ग

32-बायतू- बालाराम मूंद

33-सांचोर- देवजी पटेल, सांसद

34-खेरवाड़ा (अजजा)- नानालाल आहरी

35-डूंगरपुर (अजजा)- बंसीलाल कटारा

36-सागवाडा (अजजा)- शंकर डेचा

37-चोरासी (अजजा)- सुशील कटारा

38-बागीदौरा (अजजा)- कृष्णा कटारा

39-कुशलगढ़ (अजजा)- भीमाभाई डामोर

40-माण्डल- उदयलाल भडाणा

41-सहाडा- लादूलाल पितलिया