Vikrant Shekhawat : Oct 09, 2023, 05:28 PM
Rajasthan Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने सोमवार दोपहर पहली लिस्ट जारी कर दी। आचार संहित लगने के थोड़ी ही देर बाद बीजेपी ने 41 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। 7 सांसदों सहित एक रिटायर्ड IAS को भी मैदान में उतारा गया है।
राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को सवाई माधोपुर से, सांसद (अलवर) बालकनाथ को तिजारा (अलवर) से, सांसद (अजमेर) भागीरथ चौधरी को किशनगढ़ (अजमेर), सांसद (झुंझुनूं) नरेंद्र कुमार को मंडावा ((झुंझुनूं)), सांसद (राजसमंद) दीया कुमारी को विद्याधर नगर (जयपुर), सांसद (जयपुर ग्रामीण) राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा (जयपुर), सांसद (जालोर-सिरोही) देवजी पटेल को सांचौर से मैदान में उतारा गया है। रिटायर्ड आईएएस चंद्रमोहन मीणा को बस्सी (जयपुर) से टिकट दिया गया है।
राजवी और राजपाल के टिकट कटेपहली लिस्ट में राजपाल सिंह शेखावत और नरपत सिंह राजवी के नाम नहीं हैं। विद्याधर नगर (जयपुर) से विधायक नरपत सिंह राजवी की जगह सांसद दीया कुमारी और झोटवाड़ा (जयपुर) से पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत की जगह राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को टिकट दिया गया है।
भीलवाड़ा के सहाड़ा से डॉ. रतनलाल जाट का टिकट कटा2022 में हुए विधानसभा उपचुनाव में सहाड़ा (भीलवाड़ा) से लड़े रतनलाल जाट का टिकट कट गया है। इस बार लादूलाल पितलिया को बीजेपी ने टिकट दिया है। उपचुनाव में पितलिया ने बागी होकर नामांकन भर दिया था लेकिन समझाने के बाद मैदान से हट गए थे। अब पितलिया को टिकट दिया गया है।
डोटासरा के सामने सुभाष महरिया उम्मीदवारकांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सामने बीजेपी ने सीकर के पूर्व सांसद सुभाष महरिया को उम्मीदवार बनाया है। महरिया बीजेपी से कांग्रेस में चले गए थे। हाल ही में वापस भाजपा में लौटे हैं।
उदयपुरवाटी से गुढ़ा के सामने फिर शुभकरण उम्मीददवार, बीजेपी ने नहीं छोड़ी सीटउदयपुरवाटी से बीजेपी ने राजेंद्र सिंह गुढ़ा के सामने शुभकरण चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। शुभकरण 2013 में विधायक रह चुके हैं। लाल डायरी प्रकरण और गुढ़ा के शिवसेना (शिंदे गुट) में जाने के बाद सियासी हलकों में ये कयास लग रहे थे कि बीजेपी गठबंधन में यह सीट छोड़ सकती है। पर ऐसा हुआ नहीं।
कर्नल बैंसला के बेटे विजय बैंसला को भी मौकागुर्जर आंदोलन के संयोजक रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला को भाजपा ने देवली-उनियारा (टोंक) से टिकट दिया है। कर्नल बैंसला भी भाजपा के टिकट पर सवाईमाधोपुर से सांसद का चुनाव लड़े थे। हालांकि उनको कांग्रेस के नमोनारायण मीणा ने हरा दिया था।
यहां देखें पूरी लिस्ट
विधानसभा----- नाम-उम्मीदवार का नाम1-गंगानगर- जयदीप बिहाणी2-भादरा- संजीव बेनीवाल3-डूंगरगढ़- ताराचंद सारस्वत4-सुजानगढ़ (अजा)- संतोष मेघवाल5-झुंझुनूं- बबलू चौधरी6-मंडावा-नरेन्द्र कुमार, सांसद7-नवलगढ़- विक्रम सिंह जाखल8-उदयपुरवाटी- शुभकरण चौधरी9-फतेहपुर- श्रवण चौधरी10-लक्षमणगढ़- सुभाष मेहरिया11-दांतारामगढ़- गजानंद कुमावत12-कोटपूतली- हंसराज पटेल गुर्जर13-दूदू (अजा)-डॉ. प्रेम चंद बैरवा14-झोटवाड़ा- राज्यवर्धन राठोड़, सांसद15-विद्याधर नगर- दिया कुमारी, सांसद16-बस्सी (अजजा)- चन्द्रमोहन मीणा, रिटायर्ड IAS17-तिजारा- बाबा बालकनाथ, सांसद18-बानसूर-देवी सिंह शेखावत19-अलवर ग्रामीण (अजा)- जयराम जाटव20-नगर- जवाहर सिंह बेडम21-वैर (अजा)- बहादुर सिंह कोली22-हिण्डौन (अजा)- राजकुमारी जाटव23-सपोटरा (अजजा)- हंसराज मीणा24-बांदीकुई-भागचंद डाकरा25-लालसोट (अजजा)- रामबिलास मीणा26-बामनवास (अजजा)- राजेंद्र मीणा27-सवाई माधोपुर-डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, सांसद28-देवली-उनिअरा- विजय बैंसला29-किशनगढ़- भागीरथ चौधरी, सांसद30-केकड़ी- शत्रुघन गौतम31-बिलाडा (अजा)- अर्जुनलाल गर्ग32-बायतू- बालाराम मूंद33-सांचोर- देवजी पटेल, सांसद34-खेरवाड़ा (अजजा)- नानालाल आहरी35-डूंगरपुर (अजजा)- बंसीलाल कटारा36-सागवाडा (अजजा)- शंकर डेचा37-चोरासी (अजजा)- सुशील कटारा38-बागीदौरा (अजजा)- कृष्णा कटारा39-कुशलगढ़ (अजजा)- भीमाभाई डामोर40-माण्डल- उदयलाल भडाणा41-सहाडा- लादूलाल पितलिया
राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को सवाई माधोपुर से, सांसद (अलवर) बालकनाथ को तिजारा (अलवर) से, सांसद (अजमेर) भागीरथ चौधरी को किशनगढ़ (अजमेर), सांसद (झुंझुनूं) नरेंद्र कुमार को मंडावा ((झुंझुनूं)), सांसद (राजसमंद) दीया कुमारी को विद्याधर नगर (जयपुर), सांसद (जयपुर ग्रामीण) राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा (जयपुर), सांसद (जालोर-सिरोही) देवजी पटेल को सांचौर से मैदान में उतारा गया है। रिटायर्ड आईएएस चंद्रमोहन मीणा को बस्सी (जयपुर) से टिकट दिया गया है।
राजवी और राजपाल के टिकट कटेपहली लिस्ट में राजपाल सिंह शेखावत और नरपत सिंह राजवी के नाम नहीं हैं। विद्याधर नगर (जयपुर) से विधायक नरपत सिंह राजवी की जगह सांसद दीया कुमारी और झोटवाड़ा (जयपुर) से पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत की जगह राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को टिकट दिया गया है।
भीलवाड़ा के सहाड़ा से डॉ. रतनलाल जाट का टिकट कटा2022 में हुए विधानसभा उपचुनाव में सहाड़ा (भीलवाड़ा) से लड़े रतनलाल जाट का टिकट कट गया है। इस बार लादूलाल पितलिया को बीजेपी ने टिकट दिया है। उपचुनाव में पितलिया ने बागी होकर नामांकन भर दिया था लेकिन समझाने के बाद मैदान से हट गए थे। अब पितलिया को टिकट दिया गया है।
डोटासरा के सामने सुभाष महरिया उम्मीदवारकांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सामने बीजेपी ने सीकर के पूर्व सांसद सुभाष महरिया को उम्मीदवार बनाया है। महरिया बीजेपी से कांग्रेस में चले गए थे। हाल ही में वापस भाजपा में लौटे हैं।
उदयपुरवाटी से गुढ़ा के सामने फिर शुभकरण उम्मीददवार, बीजेपी ने नहीं छोड़ी सीटउदयपुरवाटी से बीजेपी ने राजेंद्र सिंह गुढ़ा के सामने शुभकरण चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। शुभकरण 2013 में विधायक रह चुके हैं। लाल डायरी प्रकरण और गुढ़ा के शिवसेना (शिंदे गुट) में जाने के बाद सियासी हलकों में ये कयास लग रहे थे कि बीजेपी गठबंधन में यह सीट छोड़ सकती है। पर ऐसा हुआ नहीं।
कर्नल बैंसला के बेटे विजय बैंसला को भी मौकागुर्जर आंदोलन के संयोजक रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला को भाजपा ने देवली-उनियारा (टोंक) से टिकट दिया है। कर्नल बैंसला भी भाजपा के टिकट पर सवाईमाधोपुर से सांसद का चुनाव लड़े थे। हालांकि उनको कांग्रेस के नमोनारायण मीणा ने हरा दिया था।
यहां देखें पूरी लिस्ट
विधानसभा----- नाम-उम्मीदवार का नाम1-गंगानगर- जयदीप बिहाणी2-भादरा- संजीव बेनीवाल3-डूंगरगढ़- ताराचंद सारस्वत4-सुजानगढ़ (अजा)- संतोष मेघवाल5-झुंझुनूं- बबलू चौधरी6-मंडावा-नरेन्द्र कुमार, सांसद7-नवलगढ़- विक्रम सिंह जाखल8-उदयपुरवाटी- शुभकरण चौधरी9-फतेहपुर- श्रवण चौधरी10-लक्षमणगढ़- सुभाष मेहरिया11-दांतारामगढ़- गजानंद कुमावत12-कोटपूतली- हंसराज पटेल गुर्जर13-दूदू (अजा)-डॉ. प्रेम चंद बैरवा14-झोटवाड़ा- राज्यवर्धन राठोड़, सांसद15-विद्याधर नगर- दिया कुमारी, सांसद16-बस्सी (अजजा)- चन्द्रमोहन मीणा, रिटायर्ड IAS17-तिजारा- बाबा बालकनाथ, सांसद18-बानसूर-देवी सिंह शेखावत19-अलवर ग्रामीण (अजा)- जयराम जाटव20-नगर- जवाहर सिंह बेडम21-वैर (अजा)- बहादुर सिंह कोली22-हिण्डौन (अजा)- राजकुमारी जाटव23-सपोटरा (अजजा)- हंसराज मीणा24-बांदीकुई-भागचंद डाकरा25-लालसोट (अजजा)- रामबिलास मीणा26-बामनवास (अजजा)- राजेंद्र मीणा27-सवाई माधोपुर-डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, सांसद28-देवली-उनिअरा- विजय बैंसला29-किशनगढ़- भागीरथ चौधरी, सांसद30-केकड़ी- शत्रुघन गौतम31-बिलाडा (अजा)- अर्जुनलाल गर्ग32-बायतू- बालाराम मूंद33-सांचोर- देवजी पटेल, सांसद34-खेरवाड़ा (अजजा)- नानालाल आहरी35-डूंगरपुर (अजजा)- बंसीलाल कटारा36-सागवाडा (अजजा)- शंकर डेचा37-चोरासी (अजजा)- सुशील कटारा38-बागीदौरा (अजजा)- कृष्णा कटारा39-कुशलगढ़ (अजजा)- भीमाभाई डामोर40-माण्डल- उदयलाल भडाणा41-सहाडा- लादूलाल पितलिया