Vikrant Shekhawat : Aug 20, 2020, 06:25 PM
पाली | नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद एवं पाली जिले के मूल निवासी नीरज डांगी के प्रथम बार पाली आगमन पर स्थानीय रोटरी भवन में शहर के कांग्रेस नेताओं द्वारा गठित आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य मोटू भाई के नेतृत्व में माल्यार्पण , साफा पहनाकर एवं ढोल नगाड़े से जोरदार अभिनंदन किया गया।
जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अभिलाष पिल्लई ने बताया कि आज के समारोह में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर नीरज डांगी सहित कांग्रेस नेताओं ने उनकी तस्वीर को माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए । साथ ही केंद्र सरकार द्वारा गहलोत सरकार को गिराने में विफल रहने पर "लोकतंत्र जीता, षड्यंत्र हारा" जिस पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया । लोकडोउन के बाद प्रथम बार, निर्वाचित तथा मनोनीत पार्षदों के भी श्रीफल एवं माल्यार्पण कर आयोजन समिति के सदस्यों ने स्वागत किया। रोटरी भवन के सेंट्रल हॉल में खचाखच भरे हुए कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने कहा कि आज इस हॉल में सैकड़ो की तादाद में पुराने चेहरे बैठे हैं, जो कि कांग्रेस पार्टी के लिए सुखद संकेत है। प्रदेश की गहलोत सरकार गरीबों के दुख दर्द में शरीक हैं। पाली जिले के सर्वांगीण विकास के लिए मैं सदैव तत्पर हूं। कांग्रेस कार्यकर्ता के हर सुख दुःख में मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने आयोजन के लिए आयोजन समिति के सदस्यों का आभार जताया। वरिष्ठ नेता एवं पांचवी बार पार्षद मोटू भाई ने कहा कि यह स्वागत समारोह कार्यकर्ताओ का समारोह है। लंबे समय से कांग्रेस से विमुख व निष्क्रिय वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने इस कार्यक्रम में भागीदारी निभाई ,तथा जिनका पार्टी में अमूल्य योगदान रहा, इसके लिए तहे दिल से उनका आभार। तथा चुनाव में बूथ पर बैठने वाले कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ का भी श्रीफल व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। वरिष्ठ नेता कृपाशंकर त्रिवेदी ने कहा कि डांगी हमारे बीच के कार्यकर्ता है, पाली जिले के इस गौरव ने पाली का नाम रोशन किया है तथा दिल्ली में पाली जिले की पैरवी करने में नीरज डांगी अपनी महत्ती भूमिका निभाएंगे ।महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीलम बिड़ला ने कहा गहलोत सरकार ने 8 रुपये में गरीबो को उत्तम क्वालिटी का भोजन "इंदिरा रसोई " के माध्यम से प्रदान कर राजस्थान में बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना प्रारम्भ कर समाज के निचले तबके को शानदार सौगात दी है । इससे गरीब लोग भूखे नहीं रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जब्बरसिंह राजपुरोहित, पार्षद रिखब मरलेचा, अभिलाष पिल्लई, आनंद सोलंकी, मोनू मेघवाल, शहाबुद्दीन बागबान, रफीक चौहान, त्रिलोकचंद कवाड़, राजेन्द्र सोलंकी, मांगूसिंह दुदावत जुटे हुए थे। वरिष्ठ बुजुर्ग नेताओं में एडवोकेट रजत व्यास, बंशीलाल जांगिड़, मोहन छापोला, रजाक चडवा, आर एन गौड़, परशुराम कुर्डिया, बद्रीलाल जोशी, चेन्डा सरपंच भगाराम पटेल, कलाली सरपंच अशोक बरवड़ आदि ने शॉल , श्रीफ़ल व माल्यार्पण कर उनका बहुमान किया।साथ ही नगरपरिषद के निर्वाचित पार्षदों संतोषसिंह बाजवा, उमा चौधरी, भावना कंवर भाटी, नजमा, निर्मल तेजी, लीला सरगरा, रमेश बंजारा, भरत राव, चैन कंवर, सुमित्रा राजपुरोहित तथा सहवृत सदस्य मूलचंद गुलेच्छा, सुशीला रील, राजेन्द्र मेघवाल का श्रीफ़ल व शाल ओढ़ाकर बहुमान किया गया।मुस्लिम वक्फ कमेटी ने भी किया अभिनंदन
मुस्लिम वक्फ कमेटी पाली ने राज्यसभा सांसद नीरज जी डांगी के सांसद बनने के बाद प्रथम बार पाली आगमन पर मुस्लिम समाज की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष शक़ील अहमद नागौरी के नेतृत्व में मठ टोल प्लाजा पर साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। प्रवक्ता शकील अहमद नागौरी ने बताया कि इस अवसर पर सचिव मोहम्मद यूसफ़ मोयल, सलीम राज, इकबाल नागरवाला, हाजी सरफराज अली चूडिगर, मोहम्मद सलीम रंगरेज, रफीक अब्बासी, असलम खान सिन्धी, मोहम्मद निसार कुरैशी, कमरूद्दीन पठान मासूम, अली मेव यूसुफ अशरफी इत्यादि मुस्लिम समाज के लोग व वक्फ कमेटी पाली के सदस्य मौजूद रहे।
जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अभिलाष पिल्लई ने बताया कि आज के समारोह में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर नीरज डांगी सहित कांग्रेस नेताओं ने उनकी तस्वीर को माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए । साथ ही केंद्र सरकार द्वारा गहलोत सरकार को गिराने में विफल रहने पर "लोकतंत्र जीता, षड्यंत्र हारा" जिस पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया । लोकडोउन के बाद प्रथम बार, निर्वाचित तथा मनोनीत पार्षदों के भी श्रीफल एवं माल्यार्पण कर आयोजन समिति के सदस्यों ने स्वागत किया। रोटरी भवन के सेंट्रल हॉल में खचाखच भरे हुए कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने कहा कि आज इस हॉल में सैकड़ो की तादाद में पुराने चेहरे बैठे हैं, जो कि कांग्रेस पार्टी के लिए सुखद संकेत है। प्रदेश की गहलोत सरकार गरीबों के दुख दर्द में शरीक हैं। पाली जिले के सर्वांगीण विकास के लिए मैं सदैव तत्पर हूं। कांग्रेस कार्यकर्ता के हर सुख दुःख में मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने आयोजन के लिए आयोजन समिति के सदस्यों का आभार जताया। वरिष्ठ नेता एवं पांचवी बार पार्षद मोटू भाई ने कहा कि यह स्वागत समारोह कार्यकर्ताओ का समारोह है। लंबे समय से कांग्रेस से विमुख व निष्क्रिय वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने इस कार्यक्रम में भागीदारी निभाई ,तथा जिनका पार्टी में अमूल्य योगदान रहा, इसके लिए तहे दिल से उनका आभार। तथा चुनाव में बूथ पर बैठने वाले कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ का भी श्रीफल व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। वरिष्ठ नेता कृपाशंकर त्रिवेदी ने कहा कि डांगी हमारे बीच के कार्यकर्ता है, पाली जिले के इस गौरव ने पाली का नाम रोशन किया है तथा दिल्ली में पाली जिले की पैरवी करने में नीरज डांगी अपनी महत्ती भूमिका निभाएंगे ।महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीलम बिड़ला ने कहा गहलोत सरकार ने 8 रुपये में गरीबो को उत्तम क्वालिटी का भोजन "इंदिरा रसोई " के माध्यम से प्रदान कर राजस्थान में बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना प्रारम्भ कर समाज के निचले तबके को शानदार सौगात दी है । इससे गरीब लोग भूखे नहीं रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जब्बरसिंह राजपुरोहित, पार्षद रिखब मरलेचा, अभिलाष पिल्लई, आनंद सोलंकी, मोनू मेघवाल, शहाबुद्दीन बागबान, रफीक चौहान, त्रिलोकचंद कवाड़, राजेन्द्र सोलंकी, मांगूसिंह दुदावत जुटे हुए थे। वरिष्ठ बुजुर्ग नेताओं में एडवोकेट रजत व्यास, बंशीलाल जांगिड़, मोहन छापोला, रजाक चडवा, आर एन गौड़, परशुराम कुर्डिया, बद्रीलाल जोशी, चेन्डा सरपंच भगाराम पटेल, कलाली सरपंच अशोक बरवड़ आदि ने शॉल , श्रीफ़ल व माल्यार्पण कर उनका बहुमान किया।साथ ही नगरपरिषद के निर्वाचित पार्षदों संतोषसिंह बाजवा, उमा चौधरी, भावना कंवर भाटी, नजमा, निर्मल तेजी, लीला सरगरा, रमेश बंजारा, भरत राव, चैन कंवर, सुमित्रा राजपुरोहित तथा सहवृत सदस्य मूलचंद गुलेच्छा, सुशीला रील, राजेन्द्र मेघवाल का श्रीफ़ल व शाल ओढ़ाकर बहुमान किया गया।मुस्लिम वक्फ कमेटी ने भी किया अभिनंदन
मुस्लिम वक्फ कमेटी पाली ने राज्यसभा सांसद नीरज जी डांगी के सांसद बनने के बाद प्रथम बार पाली आगमन पर मुस्लिम समाज की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष शक़ील अहमद नागौरी के नेतृत्व में मठ टोल प्लाजा पर साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। प्रवक्ता शकील अहमद नागौरी ने बताया कि इस अवसर पर सचिव मोहम्मद यूसफ़ मोयल, सलीम राज, इकबाल नागरवाला, हाजी सरफराज अली चूडिगर, मोहम्मद सलीम रंगरेज, रफीक अब्बासी, असलम खान सिन्धी, मोहम्मद निसार कुरैशी, कमरूद्दीन पठान मासूम, अली मेव यूसुफ अशरफी इत्यादि मुस्लिम समाज के लोग व वक्फ कमेटी पाली के सदस्य मौजूद रहे।