राजस्थान / राजस्थान में आरएएस का रीडर दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जोधपुर जिले के बावड़ी उपखण्ड अधिकारी का रीडर दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ है। एवं जालोर के सांचौर में नर्मदा के सहायक अभियंता जगदीश प्रसाद वर्मा को जयपुर की एसीबी टीम ने एक लाख रुपए के साथ पकड़ा है। एक भूखण्ड पर दिए गए स्टे को हटाने और पत्थर गढ़ी के आदेश करवाने की ऐवज में 50 हजार रुपए मांगे थे। इसमें से 25 हजार रुपए एक माह पूर्व ले लिए गए थे। बाकी के रुपए के लिए दबाव दिया जा रहा था।

Vikrant Shekhawat : Sep 23, 2019, 02:05 PM
जोधपुर. जिले के बावड़ी उपखण्ड अधिकारी का रीडर दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ है। एवं जालोर के सांचौर में नर्मदा के सहायक अभियंता जगदीश प्रसाद वर्मा को जयपुर की एसीबी टीम ने एक लाख रुपए के साथ पकड़ा है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी केसाराम की मां और मौसी के नाम एक भूखण्ड पर दिए गए स्टे को हटाने और पत्थर गढ़ी के आदेश करवाने की ऐवज में 50 हजार रुपए मांगे थे। इसमें से 25 हजार रुपए एक माह पूर्व ले लिए गए थे। बाकी के रुपए के लिए दबाव दिया जा रहा था। एसडीएम के वरिष्ठ सहायक छोगाराम बिश्नोई ने आदेश से पूर्व दोनों फाइलों के लिए पांच—पांच हजार रुपए के हिसाब से दस हजार की रिश्वत राशि की मांग का सत्यापन पर एसीबी टीम ने ट्रेप की कार्रवाई की। जैसे ही परिवादी ने रिश्वत की रकम छोगाराम को दी। छोगाराम ने उसे अपनी पेंट की दायीं जेब में रखी। इशारा मिलने के बाद एसीबी ने उसे दबोचकर राशि बरामद कर नकदी का सत्यापन किया। उसके खिलाफ एसीबी ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ करने की कार्रवाई शुरू की है।