NHM/Rajasthan / NHM परीक्षा का रिजल्ट जारी,7810 पदों पर नियुक्ति के लिए 10 नवंबर को हुई थी परीक्षा

नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), जयपुर ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल rajswasthya.nic.in के जरिए अपने नतीजे देख सकते हैं। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एंट्रेंस एग्जाम के जरिए 7810 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह परीक्षा 10 नवंबर, 2020 को आयोजित की गई थी।

Vikrant Shekhawat : Jan 17, 2021, 02:30 PM
नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), जयपुर ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल rajswasthya.nic.in के जरिए अपने नतीजे देख सकते हैं। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एंट्रेंस एग्जाम के जरिए 7810 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह परीक्षा 10 नवंबर, 2020 को आयोजित की गई थी।


जल्द जारी होगी काउंसलिंग की तारीख:


परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। यह राउंड राजस्थान सीएचओ डीवी जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर और कोटा में आयोजित होगा। कैंडिडेट्स को काउंसलिंग तारीख और समय के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी। वहीं, NHM की भर्ती प्रक्रिया या फिर नतीजों से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल पोर्टल विजिट कर सकते हैं।


ऐसे चेक करें रिजल्ट


सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajswasthya.nic.in पर जाएं।

इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो खुलने पर 'संविदा CHO भर्ती 2020 की स्क्रीनिंग परीक्षा पर क्लिक करें।

क्लिक करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगी।

इस पीडीएफ को डाउनलोड करके प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।