Sawai Madhopur / ₹100 की खातिर 5 शराबियों ने कर डाली अपने ही दोस्त की हत्या

सवाई माधोपुर जिले के खंडार थाना इलाके में 5 दिन पहले एक युवक की हुई हत्या (Murder) के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है । पुलिस जब मामले की जांच-पड़ताल कर उसकी तह तक पहुंची तो सन्न रह गई । इस युवक की हत्या उसके ही 5 शराबी दोस्तों (Friends) ने मिलकर की थी । वह भी महज 100 रुपये के लिए । पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।सभी आरोपी एक ही गांव सेवती खुर्द के रहने वाले हैं ।

Vikrant Shekhawat : Jun 25, 2020, 07:38 PM

सवाई माधोपुर  जिले के खंडार थाना इलाके में 5 दिन पहले एक युवक की हुई हत्या (Murder) के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है पुलिस जब मामले की जांच-पड़ताल कर उसकी तह तक पहुंची तो सन्न रह गई इस युवक की हत्या उसके ही 5 शराबी दोस्तों (Friends) ने मिलकर की थी वह भी महज 100 रुपये के लिए पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है


पुलिस के अनुसारखंडार इलाके के सेवती खुर्द गांव में 19 जून को एक युवक का संदिग्ध हालत में शव पड़ा हुआ मिला था बाद में उसकी शिनाख्त अजीत बैरवा के रूप में हुई पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल कर इसकी कड़ी से कड़ी जोड़ी तो पूरी कहानी सामने गई दरअसलसेवती खुर्द गांव निवासी इंद्रराज बैरवा के यहां बेटे का जन्म हुआ था इस पर उसके साथी अजीत बैरवा ने उससे शराब पार्टी की मांग की इंद्रराज ने कहा कि अभी उसके पास पैसे नहीं हैं, वह बाद में पार्टी दे देगा लेकिन, अजीत नहीं माना तो इंद्रराज बैरवा ने किसी से 500 की व्यवस्था कर ली इंद्रराज ने 500 में से 300 रुपयों की शराब मंगवा ली


100 रुपयों पर बात अटक गई

इंद्रराज के साथ गांव के ही 4 अन्य दोस्त भी गए उसके बाद सभी दोस्तों ने शराब पीना शुरू किया अजीत बैरवा ने एक पव्वा शराब ही पी उसके बाद उसने शराब पीने से मना कर दिया इस पर इंद्रराज और अजीत के बीच कहासुनी हो गई. इंद्रराज ने कहा कि तुम पूरी शराब पीयो या 300 रुपये दो अजीत बैरवा ने शराब के पैसे देने से मना कर दिया बाद में हालांकि उसने इंद्रराज बैरवा को 200 रुपये दे भी दिए, लेकिन इंद्रराज नहीं माना और पूरे रुपये लेने पर अड़ गया 


एक ही गांव के हैं पांचों आरोपी

अजीत ने जब 100 रुपए नहीं दिए तो पांचों दोस्तों ने मिलकर अजीत बैरवा पर ताबड़तोड़ वार किए और उसकी हत्या कर डाली हत्या करने के पश्चात शव को वहीं छोड़कर पांचों दोस्त फरार हो गये घटना की सूचना मिलने के पर मृतक के भाई ने इस संबंध में खंडार थाने में मामला दर्ज कराया था इस पर पुलिस ने जांच पड़तला कर मामले का खुलासा कर दिया और आरोपियों को धरदबोचा गिरफ्तार आरोपियों में इंद्रराज बैरवा, राजेश बैरवा, जीतू बैरवा, मधुप बैरवा और उमेश बैरवा शामिल हैं सभी आरोपी एक ही गांव सेवती खुर्द के रहने वाले हैं