राजस्थान में कोरोना का कहर जारी है। यहां रविवार को सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 1703 कोरोना संक्रमित केस सामने आए, जबकि 15 लोगों की मौत हुई। यहां प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख को पार कर 102408 हो गया है। इनमें 84518 लोग रिकवर हो गए हैं। इनमें 83084 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इससे अब प्रदेश में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव केस 16654 हैं। इनमें 9701 संक्रमित प्रवासी राजस्थानी हैं, जो कि विदेशों से राजस्थान पहुंचे थे। राजस्थान में अब तक 1236 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
जयपुर और जोधपुर में जारी है कोरोना विस्फोट
रविवार रात को चिकित्सा विभाग द्वारा जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में सबसे ज्यादा 330 तथा जोधपुर में 243 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इसके अलावा अजमेर में 102, अलवर में 109, बांसवाड़ा में 28, बारां में 14, बाड़मेर में 16, भरतपुर में 12, भीलवाड़ा में 47, बीकानेर में 45, बूंदी में 29, चित्तौड़गढ़ में 20, चुरु में 33, दौसा में 28, धौलपुर में 21, डूंगरपुर में 24, गंगानगर में 36, हनुमानगढ़ में 13, जैसलमेर में 2, जालौर में 15, झालावाड़ में 2, झुंझुनूं में 26, करौली में 16, कोटा में 149, नागौर में 53, पाली में 52, प्रतापगढ़ में 18, राजसमंद में 37, सवाईमाधोपुर में 8, सीकर में 75, सिरोही में 18, टोंक में 12, उदयपुर में 70 कोरोना संक्रमित केस सामने आए।
वहीं, कोरोना के कारण रविवार रात तक 15 मौत हुई। इनमें जोधपुर में 3, जयपुर, अजमेर व बीकानेर में 2-2, बाड़मेर, चुरू, डूंगरपुर, सवाईमाधोपुर, झालावाड़ और उदयपुर में 1-1 मौत हो गई। जिसके बाद रविवार रात प्रदेश में कुल मृतकों का आंकड़ा 1236 पहुंच गया।
राज्य में जोधपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां अब तक 15055 मरीज मिल चुके हैं। इसके बाद जयपुर में 14987, अलवर में 9015 केस सामने आए हैं। इसी तरह, अजमेर में 5266, बांसवाड़ा में 870, बारां में 1008, बाड़मेर में 2495, भरतपुर में 3928, भीलवाड़ा में 2547, बीकानेर में 5247, बूंदी में 954, चित्तोड़गढ़ में 1267, चुरू में 1251, दौसा में 702, धौलपुर में 2536, डूंगरपुर में 1303, गंगानगर में 929, हनुमानगढ़ में 566, जैसलमेर में 530, जालौर में 1493, झालावाड़ में 2093, झुंझुनूं में 1259, करौली में 696, कोटा में 7520, नागौर में 2844, पाली में 4588, प्रतापगढ़ में 619, राजसमंद में 1468, सवाईमाधोपुर में 679, सीकर में 3166, सिरोही में 1537, टोंक में 821, उदयपुर में 2832 केस सामने आ चुके हैं।