IND vs ZIM / टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी20 में बुरी तरह से हराया- 100 रन से हराकर चटाई धूल

भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी-20 में 100 रन से हरा दिया। भारत ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में रविवार को टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। अभिषेक शर्मा के शतक और ऋतुराज गायकवाड के 77 रन के सहारे भारत ने 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। जिम्बाब्वे जवाब में 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गया, यह भारत की होम टीम पर रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत रही। इससे पहले टीम ने 2022 में 71 रन से मैच जीता था।

Vikrant Shekhawat : Jul 07, 2024, 07:58 PM
IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी-20 में 100 रन से हरा दिया। भारत ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में रविवार को टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। अभिषेक शर्मा के शतक और ऋतुराज गायकवाड के 77 रन के सहारे भारत ने 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। जिम्बाब्वे जवाब में 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गया, यह भारत की होम टीम पर रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत रही। इससे पहले टीम ने 2022 में 71 रन से मैच जीता था। भारतीय गेंदबाजों में आवेश खान और मुकेश कुमार 3-3 विकेट लिए। रवि बिश्नोई को 2 विकेट मिले।

अभिषेक शर्मा ने 47 बॉल पर सेंचुरी लगाई, यह किसी भारतीय बैटर से जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला ही शतक है। उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के मारे। अभिषेक ने ऋतुराज गायकवाड के साथ दूसरे विकेट के लिए 132 रन की पार्टनरशिप की। रिंकू सिंह ने महज 22 बॉल पर 48 रन की पारी खेली। जिम्बाब्वे से ओपनर वेसले मधेवेरे ने 43 रन बनाए।

शनिवार को पहले टी-20 में मिली हार का हिसाब बराबर करते हुए टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज भी 1-1 से बराबर कर ली। तीसरा टी-20 हरारे में ही 10 जुलाई को खेला जाएगा।

जिम्बाब्वे का आखिरी विकेट गिरा, भारत ने 100 रन से जीता मैच

19वें ओवर की चौथी बॉल पर मुकेश कुमार ने ल्यूक जोंगवे को ऋतुराज गायकवाड के हाथों कैच कराया। इसी के साथ भारत ने दूसरा टी-20 मैच 100 रन से जीता लिया है। 235 रन चेज कर रही जिम्बाब्वे की टीम 134 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारत की 100 रन से जीत

भारत ने दूसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इससे पहले शनिवार को जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया था। हालांकि, रविवार को भारतीय टीम ने मेजबानों से अपनी पिछली हार का बदला ले लिया। 

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में दो विकेट पर 234 रन बनाए। इस मैदान पर यह किसी टीम द्वारा जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने 229/2 रन बनाए थे। जवाब में जिम्बाब्वे 18.4 ओवर में 10 विकेट पर 134 रन ही बना सकी। 

जिम्बाब्वे की पारी

जिम्बाब्वे की शुरुआत इस मुकाबले में झटके साथ हुई थी। पहले ही ओवर में मुकेश कुमार ने काया को बोल्ड किया था। वह सिर्फ चार रन बना पाए। इसके बाद मोर्चा मधवेरे (43) और बेनेट (26) ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 15 गेंदों में 36 रनों की साझेदारी हुई। तीसरे ओवर में मुकेश कुमार ने एक बार फिर अपनी विस्फोटक गेंदबाजी का मुजायरा पेश करते हुए बेनेट को बोल्ड किया। वह नौ गेंदों में 26 रन बनाकर आउचट हुए। इसके बाद आवेश खान ने कहर बरपाया। पारी के चौथे ओवर में उन्होंने दो विकेट चटकाए। आवेश ने मायर्स (0) और रजा (4) को आउट किया। इस मैच में कैंपबेल ने 10, मदांडे ने शून्य, मसाकाद्जा ने एक, जोंगवे ने 300, मुजरबानी ने दो और चतारा (नाबाद) ने शून्य रन बनाए। भारत के लिए मुकेश और आवेश ने तीन-तीन विकेट चटकाए। वहीं, रवि बिश्नोई को दो और सुंदर को एक विकेट मिला।

भारत ने तैयार किया 235 रन का लक्ष्य

दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा के शतक और ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में दो विकेट पर 234 रन बनाए। इस मैदान पर यह किसी टीम द्वारा जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने 229/2 रन बनाए थे।

अभिषेक ने अपने करियर के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। इसके लिए उन्होंने सिर्फ 46 गेंदों का सहारा लिया। वहीं, गायकवाड़ ने 38 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। इस मैच में वह 77 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, रिंकू सिंह भी 22 गेंदों में 48 रनों की नाबाद पारी खेलने में कामयाब रहे।