सीकर / मदद के बहाने एटीएम लिया, पिन नंबर पूछ महिला के खाते से निकाले 2 लाख 7 हजार रु

एटीएम में रुपए निकालने आई महिला की मदद करने का झांसा देकरा पिन नंबर पूछ कर उसके खाते से 2 लाख 7 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। एचसी अशोक कुमार ने बताया कि चिरानी निवासी अंजू देवी ने रिपोर्ट दी कि उसका एसबीआई की खेतड़ी शाखा में खाता है। 20 मई को वह एटीएम से रुपए निकालने गई थी।मशीन में एटीएम डाला तो वह काम नहीं कर रहा था। इसी दौरान वहां खड़े दो अनजान युवकों ने मदद के बहाने से उसका एटीएम कार्ड ले लिया।

Dainik Bhaskar : Jun 02, 2019, 07:06 PM
एटीएम काम नहीं कर रहा था, इसी का बदमाशों ने फायदा उठाया

एटीएम में रुपए निकालने आई महिला की मदद करने का झांसा देकरा पिन नंबर पूछ कर उसके खाते से 2 लाख 7 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। एचसी अशोक कुमार ने बताया कि चिरानी निवासी अंजू देवी ने रिपोर्ट दी कि उसका एसबीआई की खेतड़ी शाखा में खाता है। 20 मई को वह एटीएम से रुपए निकालने गई थी।मशीन में एटीएम डाला तो वह काम नहीं कर रहा था। इसी दौरान वहां खड़े दो अनजान युवकों ने मदद के बहाने से उसका एटीएम कार्ड ले लिया। इसके बाद उन्होंने कार्ड एटीएम में लगाया तो वह काम कर गया, जिस पर महिला ने खाते से 18 हजार रुपए निकाल लिए।

पीड़ित ने बताया कि दोनों युवकों ने एटीएम नंबर देख लिए और 26 मई को 60 हजार, 27 मई को 60 हजार, 28 मई को 60 हजार तथा 29 मई को 27 हजार रुपए निकाल लिए। अंजू के पास उसके खाते से रुपए निकालने का मैसेज आया तो पता चला।आरोपियों ने उसके खाते से 2 लाख 7 हजार रुपए निकाल लिए।