WTC 2025 Final / विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होगा इस तारीख को, टीम इंडिया भी दावेदार

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल इंग्लैंड के लॉर्ड्स में 11-15 जून को खेला जाएगा। भारतीय टीम ने फाइनल के लिए दावेदारी पेश की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया भी प्रमुख दावेदार है। फाइनल में बारिश की स्थिति के लिए 16 जून रिजर्व डे रखा गया है।

Vikrant Shekhawat : Sep 04, 2024, 07:00 AM
WTC 2025 Final: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की इस बार की चर्चा काफी जोरदार हो रही है। 2025 का फाइनल इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स ग्राउंड पर खेला जाएगा। पहले दो फाइनल में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी। भारत इस बार भी फाइनल में जगह बनाने के लिए अपने प्रदर्शन में सुधार करने की कोशिश कर रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही इस वक्त फाइनल के प्रमुख दावेदार हैं। भारतीय टीम को अब 10 और टेस्ट मैच खेलने हैं, जिनमें से कुछ मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होंगे। फाइनल की तारीख 11 से 15 जून 2025 तय की गई है, और एक रिजर्व डे भी रखा गया है।

अब तक डब्ल्यूटीसी के दो फाइनल हो चुके हैं 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अब तक दो सीजन खेले जा चुके हैं। पहला सीजन साल 2019 से लेकर 2021 तक चला था। भारत और न्यूजीलैंड ने फाइनल में अपनी जगह पक्की ​की थी। उम्मीद की जा रही थी कि भारतीय टीम एक और आईसीसी की ट्रॉफी जीत सकती है, लेकिन न्यूजीलैंड ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। न्यूजीलैंड डब्ल्यूटीसी की पहली चैंपियन भी बनी थी। इसके बाद दूसरा सीजन जब शुरू हुआ तो उसका फाइनल 2023 में खेला गया। इस बार भी रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार तरीके से फाइनल तक का सफर ​तय किया। इस बार उसकी खिताबी भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से हुई। पहले न्यूजीलैंड और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को हराया। ऑस्ट्रेलिया दूसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की चैंपियन बनी। अब तीसरे फाइनल की तैयारी शुरू हो गई है।

लॉर्ड्स में 11 से 15 जून के बीच हो सकता है डब्ल्यूटीसी का फाइनल 

डब्ल्यूटीसी 2025 का फाइनल लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ग्राउंड पर खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून तक होगा। इसके साथ ही 16 जून का दिन रिजर्व डे के रूप में रखा गया है। यानी अगर मैच के पहले पांच दिन बारिश होती है तो छठे दिन भी मुकाबला जारी रहेगा। वैसे तो टेस्ट मैच में रिजर्व डे नहीं होता है, लेकिन ये चुंकि फाइनल होगा, इसलिए एक दिन रिजर्व भी रखा गया है, ताकि रिजल्ट आ सके।  

भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल खेलने के सबसे तगड़े दावेदार 

भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में इस वक्त विश्व टेस्ट चैंपिय​नशिप प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही है। इसलिए वे फिर से फाइनल की दावेदार मानी जा रही है। अभी भारत को इस साइकल में 10 और टेस्ट मैच खेलने हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज इसी महीने से होगा। इसका पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई में होना है। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी। उसके खिलाफ भारत को तीन टेस्ट मैचों के सीरीज खेलनी है। नवंबर में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। जहां पांच टेस्ट मैच होने हैं। यानी भारतीय टीम की असली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ होगी। माना जा रहा है कि इसी सीरीज से ये तय होगा कि टीम इंडिया फाइनल खेलेगी या नहीं। ऑस्ट्रेलियाई टीम भी इस वक्त अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है, इसलिए वो भी फाइनल की दावेदार है। हालांकि अभी बाकी टीमों कोई मैच खेलने हैं, इसलिए अभी तस्वीर बदल भी सकती है।