- भारत,
- 24-Apr-2023 05:51 PM IST
CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के शामली में एक पंचायत चुनाव को लेकर एक जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छह साल पहले यूपी में दंगो की आग,कर्फ्यू का कफ़न,न बेटी सुरक्षित, ना माताओं का सम्मान, यही उत्तर प्रदेश की पहचान थी. सीएम योगी ने आगे कहा कि, अब यूपी में नो कर्फ्यू नो दंगा,यूपी में सब चंगा.कर्फ्यू लगाने वाले आएंगे आपसे वोट मांगने,भ्रमित मत होइएगा. यूपी में माफिया अपराधियों पर जारी सरकारी हंटर पर सीएम योगी ने कहा, जो माफिया अपराधी धमकी देते थे,आज उनके यहां कोई दो बूंद आंसू बहाने वाला नहीं बचा है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि,तुष्टिकरण की राजनीति, पलायन का दर्द यही शामली की थी पहचान.इन छह वर्षो में व्यापारी सुरक्षित,बेटियाँ सशक्त, व्यापार के लिए स्वनिधि,हर घर नल योजना का लाभ,शांति सुरक्षा और सौहार्द पहचान बन गई है. योगी ने आगे कहा कि हमारे युवाओं के हाथ में तमंचे होने चाहिए या टैबलेट?06 वर्ष पहले, दंगों की आग और कर्फ्यू का कफन, न बेटी सुरक्षित न माताओं का सम्मान…
06 वर्ष पहले, दंगों की आग और कर्फ्यू का कफन, न बेटी सुरक्षित न माताओं का सम्मान...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 24, 2023
...तुष्टीकरण की राजनीति और पलायन का दर्द, यही शामली की पहचान बन चुकी थी... pic.twitter.com/O5L9PrnVDV