Farmers Protest / किसान नेता राकेश टिकैत को मिली जान से मारने की धमकी, एफआईआर दर्ज

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को शनिवार शाम करीब पांच बजे जान से मारने की धमकी मिली। यह धमकी उनके मोबाइल पर कॉल कर दी गई। उनके सहायक ने फोन नंबर के आधार पर कौशांबी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। इसी दौरान उनके नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह तरह-तरह की बयानबाजी कर बड़े लीडर बन गए हैं।

Vikrant Shekhawat : Dec 26, 2020, 10:12 PM
Farmers Protest: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को शनिवार शाम करीब पांच बजे जान से मारने की धमकी मिली। यह धमकी उनके मोबाइल पर कॉल कर दी गई। उनके सहायक ने फोन नंबर के आधार पर कौशांबी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। 

कौशांबी पुलिस को दी तहरीर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के सहायक अर्जुन बालियान ने बताया कि शनिवार शाम को वह यूपी गेट पर आंदोलन कर रहे किसानों के बीच थे। इसी दौरान उनके नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह तरह-तरह की बयानबाजी कर बड़े लीडर बन गए हैं। 

आरोप है कि कॉल करने वाले ने अपना नाम नहीं बताते हुए जान से मारने की धमकी दी। अर्जुन ने बताया कि पुलिस से नंबर की जानकारी जुटाकर आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने और राकेश टिकैत की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया गया है। जल्द ही आरोपी पकड़ लिया जाएगा।