दुनिया / US में TikTok को 45 दिन का अल्टीमेटम, Microsoft से डील न करने पर लगेगा प्रतिबंध

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के ऐप टिकटॉक को माइक्रोसॉफ्ट के साथ डील करने के लिए 45 दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा है कि डील न होने की दशा में टिकटॉक और वीचैट समेत चीन के कई ऐप्स और साफ्टवेयर्स पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट ने रविवार को पुष्टि की कि वह चीनी कंपनी बाइटडांस से उसके लोकप्रिय वीडियो ऐप टिकटॉक की अमेरिकी शाखा को अधिग्रहीत करने की बातचीत कर रही है।

NavBharat Times : Aug 03, 2020, 04:33 PM
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के ऐप टिकटॉक को माइक्रोसॉफ्ट के साथ डील करने के लिए 45 दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा है कि डील न होने की दशा में टिकटॉक और वीचैट समेत चीन के कई ऐप्स और साफ्टवेयर्स पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट ने रविवार को पुष्टि की कि वह चीनी कंपनी बाइटडांस से उसके लोकप्रिय वीडियो ऐप टिकटॉक की अमेरिकी शाखा को अधिग्रहीत करने की बातचीत कर रही है। साथ ही कहा कि उसने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से ऐसी खरीद के संबंध में सुरक्षा और सेंसरशिप को लेकर उनकी चिंताओं पर चर्चा की है।


इन देशों में टिकटॉक का मालिकाना हक खरीदेगा माइक्रोसॉफ्ट

एक बयान में कंपनी ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट और बाइटडांस ने अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में टिकटॉक की सेवा का मालिकाना हक और उसके संचालन संबंधी एक समझौता करने की अपनी मंशा को लेकर एक नोटिस दिया है। कंपनी ने कहा कि उसे उम्मीद है कि यह बातचीत 15 सितंबर तक पूरी हो जाएगी। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि वह जल्द ही अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा देंगे।


ट्रंप और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने बातचीत की

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि ट्रंप और सीईओ सत्य नडेला ने बातचीत की है और उनकी बातचीत के बाद माइक्रोसॉफ्ट टिकटॉक के अमेरिकी परिचालन को खरीदने की प्रक्रिया पर बात जारी रखने के लिए तैयार है। माइक्रोसॉफ्ट के बयान में कहा गया, माइक्रोसॉफ्ट राष्ट्रपति की चिंताओं पर ध्यान देने के महत्व को पूरी तरह समझती है। वह टिकटॉक का अधिग्रहण पूरी सुरक्षा समीक्षा तथा अमेरिका को उचित आर्थिक लाभ उपलब्ध कराने के बाद ही करने के लिए प्रतिबद्ध है।


ऑस्ट्रेलिया ने भी टिकटॉक पर प्रतिबंध की तैयारी

टिकटॉक पर भारत में प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने भी चीनी ऐप्स के प्रति कार्रवाई करने का मन बना लिया है। ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा एजेंसियों ने टिकटॉक पर डेटा चोरी और देश की सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के कई सांसदों ने टिकटॉक पर प्रतिबंध की मांग की है। इस एप का स्वामित्व चीनी टेक फर्म बाइटडांस के पास है। वहीं टिकटॉक ने कहा है कि उपयोगकर्ताओं को डेटा सुरक्षा के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।


ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने दिया जांच का आदेश

ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने देश के खुफिया एजेंसियों से जांच करने के लिए कहा है कि क्या यह चीनी ऐप सुरक्षा के लिए खतरा है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया का गृह मंत्रालय यह पता लगा रहा है कि गोपनीयता या डेटा सुरक्षा जोखिमों का पता लगने के बाद ऐप के खिलाफ क्या-क्या कदम उठाए जा सकते हैं।

जापान में भी टिकटॉक पर जांच जारी

चीन से तनाव के बीच जापान में भी टिकटॉक सहित कई चीनी ऐप्स के खिलाफ जांच जारी है। पिछले हफ्ते कुछ जापानी सांसदों ने इस ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। माना जा रहा है कि अमेरिका और जापान जल्द ही टिकटॉक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं।